जनवरी में सीमित ओवर के मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और उसके बाद श्रीलंका की टीम तीन टी20 खेलने भारत आई थी। बांग्लादेश में एशिया कप में खेलने के बाद भारत में वर्ल्ड टी20 का आयोजन किया गया। उसके बाद 9 अप्रैल से 29 मई तक आईपीएल का आयोजन हो रहा है। हालाँकि आईपीएल के बाद भी भारतीय टीम खेलते हुए दिखेगी और फैन्स को काफी सारा क्रिकेट देखने को मिलेगा। आइये नज़र डालते हैं भारतीय टीम के इस साल होने वाले मैचों और श्रृंखलाओं पर: भारतीय टीम जून में तीन एकदिवसीय और तीन टी20 की सीरीज खेलने ज़िम्बाब्वे जाएगी। पहले इस सीरीज में एक टेस्ट का भी आयोजन होना था लेकिन दोनों बोर्ड की सहमती से इसे टी20 के साथ बदल दिया गया। ज़िम्बाब्वे के सीरीज के बाद भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। 2011 के बाद भारतीय टीम पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने वेस्टइंडीज जा रही है। वेस्टइंडीज से लौटने के बाद भारतीय टीम पहली बार बांग्लादेश की मेजबानी करेगी और इस दौरे में एक टेस्ट के अलावा एकदिवसीय सीरीज भी होने की सम्भावना है। हालाँकि अभी तक अगस्त में होने वाले इस श्रृंखला की तारीखें तय नही की गई है। हल्के ब्रेक के बाद न्यूजीलैंड की टीम अक्टूबर में तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने भारत आ रही है। जहाँ तक रैंकिंग की बात है तो एकदिवसीय में कीवी भारत से ऊपर हैं, वहीँ टेस्ट में भारत आगे है। इस सीरीज से रैंकिंग में काफी असर पड़ सकता है। नवम्बर में एक लम्बे दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आ रही है। हालाँकि पांच टेस्ट के अलावा दोनों टीमें एकदिवसीय सीरीज भी खेलेंगी लेकिन जहाँ तक इस साल की बात है तो नवम्बर-दिसम्बर में पांच टेस्ट खेले जाएंगे। एकदिवसीय सीरीज का आयोजन जनवरी 2017 में किया जाएगा। इंग्लैंड ने अपने आखिरी दौरे में टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया था तो वहीँ भारत अपने आखिरी इंग्लैंड दौरे में भी टेस्ट सीरीज हारकर आई थी। अब देखना है कि इस साल भारतीय टीम हर का बदला लेती है या नही?