भारतीय टीम द्वारा 2021 में खेले गए सभी टेस्ट मैचों और उनके प्रदर्शन पर नजर 

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 3
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 3

भारतीय टीम (Indian Team) ने साल 2021 की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार अंदाज में की थी। इस बीच टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) और फिर इंग्लैंड (England Team) को करारी शिकस्त देते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाई थी।

भले ही भारतीय टीम ने पहले स्थान पर रहते हुए WTC के लीग स्टेज का अंत किया, लेकिन टीम की राह इतनी भी आसान नहीं रही। टीम को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा और साल 2021 में हुए सभी मुकाबले भारतीय टीम के लिए काफी अहम थे। हालांकि सबसे अहम मुकाबले में जरूर टीम ने निराश ही किया।

साल 2021 में भारतीय टीम ने कुल मिलाकर 7 मुकाबले खेले। भारत ने 7 में से 4 मुकाबले जीते, दो में टीम को हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ रहा।

आइए नजर डालते हैं 2021 में हुए भारतीय टीम द्वारा खेले सभी टेस्ट मैचों के नतीजे क्या रहे हैं:

1- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा सिडनी टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया (338 और 312-6 पारी घोषित), भारत (244 और 334-5)। यह मुकाबला ड्रॉ रहा और मैच के आखिरी दिन ऋषभ पंत ने 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी का योगदान भी काफी अहम रहा।

2- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चौथा गाबा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया (369 और 294), भारत (336 और 329-7)। यह मैच भारत ने 3 विकेट से जीता और ऋषभ पंत को 89* को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

3- भारत vs इंग्लैंड, पहला चेन्नई टेस्ट: इंग्लैंड (578 और 178), भारत (337 और 192)। इंग्लैंड ने इस मैच को 227 रनों से जीता।

4- भारत vs इंग्लैंड, दूसरा चेन्नई टेस्ट: भारत (329 और 286), इंग्लैंड (134 और 164)। भारत ने इस मैच को 317 रनों से जीता था। रविचंद्रन अश्विन (8 विकेट और शतकीय पारी) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

5- भारत vs इंग्लैंड, तीसरा अहमदाबाद डे-नाईट टेस्ट: इंग्लैंड (112 और 81), भारत (145 और 49-0)। भारत ने इस मैच को 10 विकेट से जीता था और अक्षर पटेल (11 विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

6- भारत vs इंग्लैंड, चौथा अहमदाबाद टेस्ट: इंग्लैंड (205 और 135), भारत (365)। भारत ने इस मैच को एक पारी और 25 रनों से जीता था। ऋषभ पंत (101) को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

7- भारत vs न्यूजीलैंड, WTC फाइनल साउथैम्पटन: भारत (217 एवं 17), न्यूजीलैंड (249 और 140-2)। न्यूजीलैंड ने इस मैच को 40 रनों से जीता और इसी के साथ वो पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने में भी कामयाब हुए।

Quick Links