Cricket Records - भारतीय टीम के टाई वनडे मैचों की पूरी लिस्ट

भारतीय टीम ने अभी तक 9 टाई मैच खेले हैं
भारतीय टीम ने अभी तक 9 टाई मैच खेले हैं

भारत vs इंग्लैंड (27 फरवरी 2011, बैंगलोर)

Enter caption
भारत vs इंग्लैंड

2011 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी के मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से था। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और सचिन तेंदुलकर (115 गेंद 120) के शानदार शतक और युवराज सिंह (58) एवं गौतम गंभीर (51) के अर्धशतकों की मदद से 338 का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में इंग्लैंड ने 'मैन ऑफ द मैच' एंड्रू स्ट्रॉस के बेहतरीन 158 रनों की मदद से जीत की तरफ कदम बढ़ाए, लेकिन अंत में भारतीय टीम ने वापसी की और इंग्लैंड की टीम भी 338/8 का स्कोर ही बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से टिम ब्रेसनन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे।

इंग्लैंड vs भारत (11 सितम्बर 2011,लॉर्ड्स)

इंग्लैंड vs भारत
इंग्लैंड vs भारत

2011 में ही भारत के इंग्लैंड दौरे में वनडे सीरीज का चौथा मैच लॉर्ड्स में खेला गया। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए सुरेश रैना के 84 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 78 रनों की मदद से 280/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड का स्कोर 48.5 ओवर में जब 270/8 था, तभी बारिश आ गई और मैच आगे नहीं हो सका। डकवर्थ-लुईस नियम से इंग्लैंड के लिए मैच रुकते समय लक्ष्य 271 था और इसी वजह से मुकाबला टाई हो गया। सुरेश रैना और रवि बोपारा (96) को शानदार पारियों क लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भारत vs श्रीलंका (14 फरवरी 2012, एडिलेड)

भारत vs श्रीलंका
भारत vs श्रीलंका

2012 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई कॉमनवेल्थ बैंक त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश चंडीमल के 81 रनों की मदद से 236/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गौतम गंभीर के 91 रनों के बावजूद भारतीय टीम लक्ष्य से भटक गई, लेकिन 'मैन ऑफ द मैच' महेंद्र सिंह धोनी ने 69 गेंदों में 58 रन की नाबाद पारी खेली और मैच को बचाया। हालाँकि आखिरी गेंद पर धोनी चौका नहीं लगा सके और इस वजह से भारत का स्कोर भी 9 विकेट के नुकसान पर 236 ही रह गया।

Quick Links