Cricket Records - भारतीय टीम के टाई वनडे मैचों की पूरी लिस्ट

भारतीय टीम ने अभी तक 9 टाई मैच खेले हैं
भारतीय टीम ने अभी तक 9 टाई मैच खेले हैं

न्यूजीलैंड vs भारत (25 जनवरी 2014, ऑकलैंड)

न्यूजीलैंड vs भारत
न्यूजीलैंड vs भारत

2014 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल (111) के शतक और केन विलियमसन के 65 रनों की मदद से 314 रन बनाये। जवाब में भारत का स्कोर एक समय 184/6 हो गया था, लेकिन 'मैन ऑफ द मैच' रविंद्र जडेजा (45 गेंद 66*) ने अश्विन (46 गेंद 65) के साथ सातवें विकेट के लिए 85 रनों किन बेहतरीन साझेदारी निभाई। अश्विन के आउट होने के बाद जडेजा ने जीत की जिम्मेदारी अपने ऊपर की और टीम को लगभग लक्ष्य तक पहुंचा दिया था, लेकिन मैच की आखिरी गेंद पर वह सिर्फ एक रन ही ले पाए और इस कारण से भारत का नौ विकेट के नुकसान पर 314 ही रह गया।

भारत vs अफगानिस्तान (25 सितम्बर 2018, दुबई)

भारत vs अफगानिस्तान
भारत vs अफगानिस्तान

2018 एशिया कप के पांचवें मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तान के तौर पर वापसी हुई। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 'मैन ऑफ द मैच' मोहम्मद शहज़ाद (116 गेंद 124) के बेहतरीन शतक की मदद से 252/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम लक्ष्य से भटक गई और 49.5 ओवर में 252 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।

भारत vs वेस्टइंडीज (24 अक्टूबर 2018, विशाखापट्ट्नम)

भारत vs वेस्टइंडीज
भारत vs वेस्टइंडीज

भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 321/6 का स्कोर बनाया। कप्तान विराट कोहली ने 157 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा अम्बाती रायडू ने 73 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने 123 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 64 गेंदों में 94 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन अंत में उनका स्कोर भी 321/7 ही रह गया। कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links