न्यूजीलैंड vs भारत (29 जनवरी, 2020)

भारत के न्यूजीलैंड दौरे में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय टीम ने मेजबानों को 5-0 से हराया था। सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने रोमांचक टाई मुकाबले के बाद सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया था। हैमिल्टन में टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने रोहित शर्मा के 65 और कप्तान विराट कोहली के 38 रनों की मदद से 179/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कप्तान केन विलियमसन (48 गेंद 95) की धुआंधार पारी के बावजूद मेजबान टीम भी 179/6 का स्कोर ही बना सकी।
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाये और भारत को जीत के लिए 18 रनों का लक्ष्य दिया। आखिरी दो गेंदों पर भारतीय टीम को 10 रनों की जरूरत थी और रोहित शर्मा ने लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।