न्यूजीलैंड vs भारत (31 जनवरी, 2020)
Ad

पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच टाई होने के बाद वेलिंग्टन में खेला गया चौथा मैच भी टाई हुआ और एक बार फिर भारतीय टीम ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने मनीष पांडे (36 गेंद 50*) और केएल राहुल (26 गेंद 39) की तेज़ पारियों की मदद से 165/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बेहतरीन शुरुआत और कॉलिन मुनरो (47 गेंद 64) एवं टिम साइफर्ट (39 गेंद 57) की शानदार पारियों के बावजूद मेजबान टीम भी 165/7 का स्कोर ही बना सकी।
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 13/1 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने 5 गेंदों में ही एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शार्दुल ठाकुर (15 गेंद 20 एवं 2/33) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Edited by निशांत द्रविड़