भारत के 3 T20I मैच जो रोमांचक तरीके से टाई हुए थे 

2007 वर्ल्ड टी 20 का ऐतिहासिक टाई मैच
2007 वर्ल्ड टी 20 का ऐतिहासिक टाई मैच

भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 1 दिसंबर, 2006 को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था और तब से लेकर अभी तक भारत ने कुल मिलाकर 146 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। इन मैचों में भारत ने 89 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं 50 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 4 मैच रद्द भी हुए हैं, वहीं 3 मैच टाई भी रहे हैं। हालाँकि इन सभी टाई मैचों में भारत ने बोल आउट और सुपर ओवर के जरिये जीत हासिल की।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक 1300 से ज्यादा मैच खेले गए हैं, जिसमें से 21 मैच टाई रहे हैं। न्यूजीलैंड ने सबसे ज्यादा 8 टाई मैच खेले हैं, वहीं भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम 3-3 टाई मैच का हिस्सा रही है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, कुवैत, क़तर, नीदरलैंड्स, श्रीलंका एवं ज़िम्बाब्वे ने 2-2 और अफगानिस्तान, कनाडा, गर्नसे, जर्सी, मलेशिया, माल्टा, जिब्राल्टर, स्कॉटलैंड एवं दक्षिण अफ्रीका ने 1-1 टाई मैच खेला है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास का पहला टाई मुकाबला 16 फरवरी, 2006 को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। भारतीय टीम ने अपना पहला टाई मुकाबला 2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, वहीं भारत का अभी तक का आखिरी टाई मुकाबला 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था।

आइये नज़र डालते हैं भारतीय टीम के सभी टाई मैचों पर:

भारत vs पाकिस्तान (14 सितम्बर, 2007)

भारत vs पाकिस्तान - 2007 वर्ल्ड टी20
भारत vs पाकिस्तान - 2007 वर्ल्ड टी20

भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 वर्ल्ड टी20 में ग्रुप स्टेज में खेला गया मैच टाई रहा था। डरबन में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा (50) के अर्धशतक और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 33 रनों की मदद से 20 ओवर में 141/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मिस्बाह-उल-हक़ (35 गेंद 53) के बेहतरीन अर्धशतक के बावजूद पाकिस्तान की टीम भी 141/7 का स्कोर ही बना सकी। इसके बाद मैच का फैसला बोल-आउट से हुआ और इसमें भारत ने पाकिस्तान को हराकर मैच पर कब्ज़ा किया। पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ (4/18) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

न्यूजीलैंड vs भारत (29 जनवरी, 2020)

न्यूजीलैंड vs भारत
न्यूजीलैंड vs भारत

भारत के न्यूजीलैंड दौरे में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय टीम ने मेजबानों को 5-0 से हराया था। सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने रोमांचक टाई मुकाबले के बाद सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया था। हैमिल्टन में टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने रोहित शर्मा के 65 और कप्तान विराट कोहली के 38 रनों की मदद से 179/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कप्तान केन विलियमसन (48 गेंद 95) की धुआंधार पारी के बावजूद मेजबान टीम भी 179/6 का स्कोर ही बना सकी।

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाये और भारत को जीत के लिए 18 रनों का लक्ष्य दिया। आखिरी दो गेंदों पर भारतीय टीम को 10 रनों की जरूरत थी और रोहित शर्मा ने लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

न्यूजीलैंड vs भारत (31 जनवरी, 2020)

न्यूजीलैंड vs भारत
न्यूजीलैंड vs भारत

पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच टाई होने के बाद वेलिंग्टन में खेला गया चौथा मैच भी टाई हुआ और एक बार फिर भारतीय टीम ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने मनीष पांडे (36 गेंद 50*) और केएल राहुल (26 गेंद 39) की तेज़ पारियों की मदद से 165/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बेहतरीन शुरुआत और कॉलिन मुनरो (47 गेंद 64) एवं टिम साइफर्ट (39 गेंद 57) की शानदार पारियों के बावजूद मेजबान टीम भी 165/7 का स्कोर ही बना सकी।

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 13/1 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने 5 गेंदों में ही एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शार्दुल ठाकुर (15 गेंद 20 एवं 2/33) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links