आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी बदला हुआ नजर आया था। कप्तान विराट कोहली छठे स्थान पर खेलने उतरे थे। भारतीय कप्तान ने इस पर बोलते हुए कहा है कि आगे आने वाले 4 टी20 मैचों में वे इस तरह के प्रयोग और करते रहेंगे, यह हमने तय किया है। मैच के बाद 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा कि हमने यह निर्णय लिया था कि ओपनर बल्लेबाजों के अलावा मध्यक्रम बल्लेबाजी के साथ प्रयोग किया जाएगा। यह आने वाले चार टी20 मुकाबलों में भी देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ 1 और इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं। आगे भारतीय कप्तान ने कहा कि परिस्थितियों में जब जरुरत होगी, हम किसी भी खिलाड़ी को उसमें झोंकने का काम करेंगे। यह आने वाले मैचों में भी जारी रहेगा, इससे उन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जिन्हें बल्लेबाजी के कम अवसर प्राप्त होते हैं। जिसे आज बल्लेबाजी नहीं मिली, उसे अगले मैच में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा। विराट कोहली ने इस फैसले के पीछे भारतीय टीम प्रबन्धन का हाथ बताते हुए कहा कि इससे सभी खिलाड़ियों को क्रीज पर समय बिताने का मौका मिलेगा। हालाँकि भारतीय कप्तान ने तो प्रयोग करने की बात कही है लेकिन पिछले मुकाबले के आंकड़ों की तरफ नजर डालें तो यह कतई ठीक नहीं कहा जा सकता। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 160 रन जोड़े। इसके बाद 48 रनों के भीतर भारत के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसमें धोनी, कोहली, रैना के विकेट भी शामिल हैं। रैना को कोहली के स्थान पर भेजा गया था। महेंद्र सिंह धोनी भी ऊपर बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन 11 रन बनाकर आउट हुए। आने वाले मैचों में मध्यक्रम बल्लेबाजी के साथ प्रयोग कितना सफल रहता है यह समय की बात है और इसे देखना दिलचस्प भी रहेगा।