भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जर्सी का अभी तक का सफर

Ankit
Enter caption

# 2007 तिरंगा के साथ हल्का नीला

Eआज

2007 में खेला गया विश्वकप भारत के लिए बुरा साबित हुआ क्योंकि भारत वेस्टइंडीज में आयोजित टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में हार कर बाहर हो गया था। मजबूत टीम के रूप में शुरू करने के बावजूद, भारत अपने पहले मैच में बांग्लादेश से हार गया। अपने तीसरे मैच में भारत, श्रीलंका से हारकर विश्वकप से बाहर हो गया।

2003 में पहनी गई जर्सी पिछले विश्वकप से काफी अलग थी। जर्सी में नीला रंग बहुत हल्का था जैसे भारत ने 1996 में पहनी थी। तिरंगा को दाईं ओर से ढक दिया गया था, जबकि "भारत" को पीले रंग से लिखा गया था।

# 2011 तीन रंगों के साथ गहरा नीला

Eवकओ

2011 का विश्व कप भारत ने जीतकर इतिहास रच दिया था। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर अपने देश में ट्रॉफी जीती थी।

जर्सी का डिज़ाइन 2007 के विश्वकप के ही समान था, हालांकि जर्सी का रंग बदल गया था। नीला रंग गहरा हो गया और "INDIA" नारंगी रंग से लिखा गया। नारंगी में ही खिलाड़ियों के नाम भी लिखे गए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now