भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा के ऊपर ये आरोप लगा है कि वो भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम की ख़ुफ़िया खबरें पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को बताते हैं। निशांत अरोड़ा काफी समय से मीडिया में कार्यरत हैं और युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं। 2015 विश्व कप के बाद उन्हें भारतीय टीम का मीडिया मैनेजर नियुक्त किया गया था। एक सीनियर खिलाड़ी ने मीडिया से बात करते हुए निशांत अरोड़ा के बारे में बात बताई। हालांकि इस खिलाड़ी का नाम नहीं पता चला है। उन्होंने बताया," वो चीज़ों को आसान बनाने के लिए हैं या फिर चीज़ों को और मुश्किल करने के लिए? खिलाड़ियों के बीच काफी ग़लतफ़हमी हो गई है कि कौन उनकी निजी जानकारियों को बाहरी दुनिया तक पहुंचाता है? मीडिया मैनेजर की जिम्मेदारी है कि वो मीडिया को सम्भाले लेकिन निशांत ऐसा नहीं कर रहे। वो हरा जगह अपनी दखल देते हैं - ड्रेसिंग रूम में, टीम एकादश के विचार-विमर्श में और टीम के जश्न के माहौल में भी।" गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया के दो सीनियर खिलाड़ियों ने निशांत अरोड़ा को लेकर अपनी नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि अरोड़ा ड्रेसिंग रूम की बातचीत में कुछ ज्यादा ही रहते हैं और फिर उन बातों को अनुराग ठाकुर तक पहुंचाते हैं। अनुराग ठाकुर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पिछले महीने अपने पड़ से हटना पड़ा था। इससे पहले भी निशांत अरोड़ा पर काफी आरोप लग चुके हैं। पिछले साल जब अगस्त में भारतीय टीम फ्लोरिडा में थी, तब अरोड़ा पर ये आरोप लगा था कि उन्होंने अपने भाई को टीम होटल में खिलाड़ियों के लिए बने प्रतिबंधित इलाके में प्रवेश करवाया था।इस्तना ही नही अरोड़ा ने कोच अनिल कुंबले और एक खिलाड़ी के बीच दरार डालने की भी कोशिश की। इससे पहले निशांत अरोड़ा 'कनफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट' में भी फंसे थे।