Indian Cricketer Qualified UPSC: भारत में क्रिकेट का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। देश भर में क्रिकेट के करोड़ो फैंस हैं, सभी के अपने- अपने फेवरेट क्रिकेटर भी होते हैं, फैंस को किसी क्रिकेटर की गेंदबाजी अच्छी लगती है तो किसी क्रिकेटर की बल्लेबाजी। फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर को बखूबी फॉलो करते हैं, उनके ड्रेसिंग सेंस, हेयर स्टाइल के भी लोग दीवाने रहते हैं। भले ही कुछ भारतीय क्रिकेटर्स का बचपन गरीबी में बीता हो लेकिन अब सभी भारतीय क्रिकेटर बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। उन्हींं में से एक ऐसा क्रिकेटर है जिसे भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तो काफी पापड़ बेलने पड़े, लेकिन अंत में उसने लाइन बदली और यूपीएससी क्वालीफाई कर अफसर बन गया।
क्रिकेट के अलावा कई भारतीय क्रिकेटर्स का अपना बिजनेस भी है। बड़े-बड़े ब्रान्ड्स का विज्ञापन करके भी वे अच्छी- खासी कमाई कर लेते हैं। वहीं अगर भारतीय क्रिकेटर्स की एजुकेशन की बात करें तो भारत में पढ़े- लिखे क्रिकेटर्स की कोई कमी नहीं है, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ से लेकर अश्विन तक बेहद पढ़े- लिखे क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं। कुछ क्रिकेटर्स तो उच्च पद पर नौकरी भी कर रहे हैं, लेकिन आज आपको एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारें में बताएंगे जो यूपीएससी की परीक्षा पास कर चुक हैं और आज उच्च पद पर कार्यरत हैं।
कई दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ खेले...
जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर अमय खुरासिया की। अमय का जन्म साल 1972 में मध्यप्रदेश में हुआ था। अमय पूर्व क्रिकेटर हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी किया करते थे। अमय भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हुआ करते थे। बता दें कि साल 1999 के विश्व कप की टीम में भी उन्हें शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। अमय खुरासिया सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे महान क्रिकेटर्स के साथ भी खेल चुके हैं।
देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की
वैसे तो क्रिकेट जगत में बहुत ही पढ़े- लिखे खिलाड़ी हैं, सेना में भी कार्यरत हैं। लेकिन आपको बता दें कि अमय खुरासिया एकमात्र ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जो देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी पास कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अमन फिलहाल भारतीय सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास के बाद पढ़ाई का रास्ता चुना और आज अपनी लाइफ आसानी से व्यतीत कर रहे हैं।