20 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं रवि शास्त्री, क्रिकेट जगत में थे अफेयर के चर्चे

रवि शास्त्री
(photo credit: instagram/nimratofficial,ravishastriofficial)

Indian cricket commentator Ravi Shastri love affairs: क्रिकेट जगत में प्यार के किस्से कहानियां खूब सुने हैं, कहते हैं कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है और ना ही प्यार में उम्र देखी जाती है। वह तो बस जिससे होना होता है हो ही जाता है। ऐसे ही कई अफेयर्स सुर्खियों में रहे, कुछ क्रिकेटर्स को शादी के बाद अपना सच्चा प्यार मिला, तो कुछ क्रिकेटर्स सच्चा प्यार पाने के बाद भी आज अकेले जीवन बिता रहे हैं। शादी के बाद भी क्रिकेटर्स के अफेयर सुर्खियों में रहे।

इसी कड़ी में आपको भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर रवि शास्त्री और बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर के अफेयर के बारे में बताएंगे। 20 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने रवि शास्त्री के अफेयर के किस्से उस वक्त सुर्खियों में थे।

रवि शास्त्री और एक्ट्रेस निम्रत कौर का अफेयर

दसअसल जब रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच हुआ करते थे। उस वक्त रवि शास्त्री और बॉलीवुड एक्टैस निम्रत कौर के अफेयर की खबरे चर्चा में थी। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और एयरलिफ्ट की एक्ट्रेस निम्रत कौर ने एक दूसरे को दो साल से भी ज्यादा समय तक डेट भी किया। रवि शास्त्री और निम्रत कौर को एक जर्मन कार बनाने वाली कंपनी ने साल 2015 से अपनी लग्जरी कार के लॉन्च के लिए साइन किया था। यहीं दोनों पहली बार मिले। तभी से दोनों का मिलना जुलना शुरू हुआ था।

मजेदार बात यह है कि रवि शास्त्री निम्रत से 20 साल बड़े हैं और उनकी उम्र 62 साल है। और निम्रत कौर की उम्र फिलहाल 42 साल है। हालांकि दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप को कभी स्वीकारा नहीं और हमेशा इन अफवाहों को गलत ही ठहराया। रवि शास्त्री ने तो यहां तक कह दिया था कि यह खबरें गोबर के ढेर के समान हैं और इनके कोई मायने नहीं हैं। इससे पहले रवि शास्त्री ने साल 1990 में रितु सिंह से शादी की थी और बाद में दोनों का तलाक हो गया था।

बता दें कि एक्ट्रेस निम्रत कौर ने अक्षय कुमार के साथ अपनी फिल्म एयरलिफ्ट और दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ द लंचबॉक्स जैसी बॉलीवुड फिल्मों से प्रसिद्धी हासिल की है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now