भारतीय क्रिकेटर ने की सुपरमार्केट के कर्मचारी के साथ हाथापाई, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सोशल मीडिया पर वायरल हुई सुपरमार्केट की सीसीटीवी फुटेज
सोशल मीडिया पर वायरल हुई सुपरमार्केट की सीसीटीवी फुटेज

भारतीय महिला क्रिकेटर राजेश्वरी गयकवाड़ (Rajeshwari Gayakwad) विवादों से घिर गई हैं। उनके ऊपर सुपरमार्केट की एक कर्मचारी के साथ हाथापाई करने के आरोप लगे हैं। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

राजेश्वरी गयकवाड़ अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं। कथित तौर पर राजेश्वरी की विजयपुर के सोल्हापुर स्थित एक सुपरमार्केट में कर्मचारी के साथ हाथापाई हो गई। स्टोर में सामान की कीमत को लेकर पहले उनकी दुकान के मालिक के साथ कुछ बहस हुई। उसके बाद उनके कुछ दोस्तों ने दुकान में घुसकर मालिक की पिटाई कर दी।

सुपरमार्केट की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इसमें देखा जा सकता है कि गायकवाड़ कुछ कॉस्मेटिक उत्पादों को खरीदने के लिए सुपरमार्केट में थीं। इस दौरान उनके साथ कुछ और लोग भी थे जिन्हें उनके दोस्त और रिश्तेदार बताया जा रहा है। इसी दौरान उन्हें कुछ सामान की कीमत पसंद नहीं आई और इसपर उनकी कर्मचारियों के साथ बहस होने लगी।

बहस काफी ज्यादा बढ़ गई और दोनों के बीच तकरार होने लगी। रिपोर्ट्स के अनुसार तभी उनके दोस्त वहां आ गए और उन्होंने कर्मचारी को मारा। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और न्यूज चैनल्स पर भी इसे दिखाया गया है।

youtube-cover

बता दें, इसे लेकर पुलिस में अबतक कोई शिकायत नहीं की गई है। रिपोर्ट्स की माने तो पहले वो शिकायत करना चाहते थे लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझ गया और आपसी सहमति से उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं की।

गौरतलब है कि राजेश्वरी गायकवाड़ ने 19 जनवरी 2014 को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। राजेश्वरी 2017 में महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा थीं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच में 15 रन देकर 5 विकेट लिए थे जो महिला एकदिवसीय विश्व कप में एक भारतीय गेंदबाज का सबसे अच्छा प्रदर्शन था।

Quick Links