भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड सबसे बड़े मनोरंजन के साधन हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों इंडस्ट्रीज के स्टार्स फुटबॉल में भी बहुत रुची रखते हैं। भारतीय टीम के ऑफस्पिनर हरभजन सिंह और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत से ऐसा प्रतीत होता है कि फुटबॉल के प्रति दीवानगी का साधन खेल के अलावा और क्या हो सकता है। इन सबकी शुरुआत हरभजन सिंह के एक ट्वीट से हुई, जिसमें उन्होंने इन्टरनेट पर हिट एक मस्तीभरे फोटो को शेयर किया और उसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हेयरकट करार दिया। इस फोटो में युवा का हेयरकट अजीब तरह से पाइनएप्पल के आकर में किया हुआ दिख रहा है।
फुटबॉल के फैन और ट्विटर पर हरभजन सिंह को फॉलो करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने अलग ही अंदाज में भज्जी के इस ट्वीट का जवाब दिया।
अभिषेक ने ट्वीट किया - मैं बोलता हूं कि यह फोटो पॉल पोग्बा को दिखाना चाहिए। भारत के लिए 1998 से 2015 के बीच तक 100 से अधिक टेस्ट खेलने वाले हरभजन सिंह ने इस पर बहुत ही मस्तीभरा जवाब दिया। हरभजन ने ट्वीट किया - मेरे ख्याल से हमें ऐसा करना चाहिए। इस हेयरकट के साथ वह पिच पर तो दिखेंगे। इन मस्तीभरे ट्वीट्स के साथ ही हरभजन ने एक सही पॉइंट भी रखा। दरअसल, मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड फीस पर करार के बाद मिडफील्डर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है। पोग्बा को बहुत ही ऊंची रकम पर जोड़ने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैंस और फुटबॉल पंडितों ने उनके प्रदर्शन को लेकर उंगलियां उठाई हैं। बता दें कि फ्रांस के मिडफील्डर अपनी हेयरस्टाइल लगातार बदलने के लिए भी काफी मशहूर हैं। उनकी कुछ हेयरस्टाइल्स की तो प्रेस ने भी आलोचना की है। पोग्बा ने इस सत्र में अब तक सिर्फ प्रीमियर लीग में लेस्टर सिटी के खिलाफ एकमात्र गोल किया है जबकि उन्होंने इस दौरान किसी खिलाड़ी को गोल करने में सहायता नहीं दी। हाल ही में लिवरपूल के खिलाफ मैच में कोच जोस मोरिन्हो ने आक्रमक खेल की रणनीति बनाई थी, लेकिन पोग्बा इस मैच में भी अपनी छाप नहीं छोड़ सके, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई। बहरहाल, यह तो भरोसा नहीं है कि पोग्बा हरभजन और अभिषेक के ट्वीट पर ध्यान देंगे, लेकिन उन्हें इस तरह के मजाक रोकने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।