पाकिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू, 28 साल की उम्र में संन्यास लेकर क्रिकेटर से बने अभिनेता; कौन है यह खिलाड़ी?

भारतीय क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीर (photo credit: x.com/ImTanujSingh,Vipintiwari952)

Indian Cricketer Actor Salil Ankola Life journey: क्रिकेट जगत की कई कहानियां सुनने को मिलती हैं। किसी के प्यार की कहानी, तो किसी के दिल टूटने की कहानी। क्रिकेट के मैदान में कई क्रिकेटर आए। कुछ तो टिके रहे, लेकिन कुछ धीरे- धीरे करके गुमनामी के अंधेरे में चले गए। क्रिकेट के मैदान तक पहुंचने का सफर किसी क्रिकेटर का आसान नहीं रहा। क्योंकि यह एक खेल है जिसमें आप अपनी बदौलत ही टिक सकते हैं, वरना सिर्फ कहानी का हिस्सा बनकर रह जाएंगे। इसी कड़ी में आपको एक ऐसे क्रिकेटर के जीवन के बारे में बताएंगे जिन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट में डेब्यू किया था।

ऐसा नहीं था कि उनका अभिनय शानदार ना हो। शानदार खेल के वाबजूद इस क्रिकेटर का क्रिकेट करियर काफी छोटा रहा। क्रिकेट से संन्यास लिया, फिल्मी दुनिया में कदम रखा, फिल्मी दुनिया से टेलीविजन की दुनिया, करियर डगमगाया, फिर शराबी बने, बहुत से किस्से हैं इस क्रिकेटर के। हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की।

सचिन तेंदुलकर के साथ किया था डेब्यू

तेज गेंदबाज सलिल अंकोला ने 1988 में महाराष्ट्र के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। इसी के साथ उन्होंने अपने पहले सीजन में 27 विकेट लिए। अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया। इसके बाद अंकोला ने पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के साथ डेब्यू किया। बता दें कि सचिन तेंदुलकर का भी ये डेब्यू मैच था। इसके एक महीने बाद ही अंकोला ने अपना वनडे डेब्यू किया। इसके बाद अंकोला आठ सालों तक वनडे टीम में बने रहे। साल 1997 तक राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने 28 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

संन्यास लेने के बाद फिल्मी दुनिया में रखा कदम

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सलिल अंकोला ने अपने जीवन को नए सिरे से शुरू किया। क्रिकेट छोड़ककर वह फिल्मी दुनिया में आ गए। साल 2000 में अंकोला ने फिल्मी करियर की शुरूआत की। उन्होंने संजय दत्त अभिनीत 'कुरुक्षेत्र' में सहायक भूमिका में किरदार निभाया था। बाद में वे 'पिता' में नजर आए और जायद खान की पहली फिल्म में इनका किरदार एक विलेन का था। फिर साल 2003 में 'तुमने' में इन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई। ऐसे करते- करते अंकोला को बिग बॉस का ऑफर आया।

फिल्मी दुनिया से टीवी दुनिया में जा पहुंचे सलिल अंकोला

अंकोला ने बिग बॉस के पहले सीजन में भी भाग लिया। इसके बाद उन्हें टीवी इंडस्ट्री में भी काम का ऑफर मिलने लगा। धीरे- धीरे अंकोला कब फिल्मी दुनिया से टीवी दुनिया में पहुंच गए उन्हें खुद ना पता चला। अंकोला कई हिट टीवी शोज का हिस्सा बने और इस बार उन्हें जो रोल ऑफर हुए वो फिल्मों से बेहतर थे। लेकिन कहते हैं ना दिन बदलते देर नहीं लगती है। सब कुछ अच्छा चल रहा था। अचानक अंकोला के जीवन में उथल- पुथल मच गई। धीरे- धीरे टीवी से ऑफर मिलना कम और फिर बंद ही हो गया, जिसकी वजह अंकोला के जीवन में आर्थिक संकट आया। चारों तरफ से रास्ते बंद होने की वजह से अंकोला ने शराब का साथ लिया और इस शराब की वजह से उनकी 19 साल की शादी भी टूट गई।

शराब की लत छुड़ाने के लिए अंकोला रिहैब में भी रहे और फिर उन्होंने दोबारा एक्टिंग की दुनिया मे टीवी शो 'सावित्री' से वापसी की। फिर 2015 में 'कर्मफल दाता शनि' में अहम भूमिका में नजर आए। इसी साल वो तमिल फिल्म 'पंबट्टम' में दिखे और इसके अलावा उन्हें सीआईडी में भी अहम रोल निभाते देखा गया था। वहीं सब सही हो जाने के बाद अंकोला ने दूसरी शादी कर ली और अब अपनी पत्नी और बेटी के साथ जिंदगी जी रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now