4 भारतीय क्रिकेटर और उनके रेसलिंग समकक्ष

#4 सचिन तेंदुलकर और रिक फ्लेयर

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है। 24 साल तक क्रिकेट खेलने वाले सचिन ने क्रिकेट का लगभग हर रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। सचिन एकमात्र ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिनको भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया है। वहीं रेसलिंग की दुनिया में रिक फ्लेयर के पास ऐसी क्षमता थी कि वो अपने खेल से दर्शकों को जोड़े रखते थे। रिक फ्लेयर लंबी रेस के घोड़े माने जाते थे और रिंग में वो जल्दी हार मानने वाले खिलाड़ियों में से नहीं थे। रिंग में रिक फ्लेयर लंबे मैच खेलने के लिए जाने जाते थे। सचिन और रिक मे समान बात यह है कि दोनों ही खिलाड़ियों के पास अपने-अपने खेल से जुड़ा शानदार कौशल मौजूद था। दोनों खिलाड़ियों ने आगे हाकर हालात को संभालते हुए खुद की छवि पेश की। वहीं दोनों में खास बात यह भी है कि सचिन की वजह से क्रिकेट फेसम हुआ तो रिक की वजह से रेसलिंग को नया मुकाम हासिल हुआ। लेखक: विशाल रमन अनुवादक: हिमांशु कोठारी

App download animated image Get the free App now