Indian Cricketers celebrates EID: आज पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग अपने पावन त्योहार को खूब धूम-धाम के साथ मना रहे हैं। ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह इंसानियत, भाईचारे और प्रेम का जश्न है। ईद के चांद के दीदार से लेकर सुबह की नमाज तक, हर पल मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए खास होता है। इस त्योहार की धूम क्रिकेट जगत में भी खूब देखने को मिली।
कई मौजूदा और पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने इस त्योहार को अपने अंदाज में मनाया, साथ ही अपने फैंस को इस पावन त्योहार की ढेरों बधाईयां भी दी हैं। इस खास मौके पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें से कुछ अपने परिवार के साथ भी नजर आए।
इन भारतीय क्रिकेटर्स ने मनाया ईद का त्योहार
भारतीय टीम के मौजूदा स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के अलावा पूर्व खिलाड़ी जहीर खान और इरफान पठान ने भी ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया। मोहम्मद शमी ने वीडियो शेयर कर देशवासियों को ईद की बधाई दी और प्रेम के साथ त्योहार मनाने की अपील की हैं, वहीं उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को इस त्योहार की बधाई दी है।
इरफान पठान ने परिवार के साथ मनाया त्योहार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने भाई के साथ मिल कर इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। इरफान पठान और यूसुफ पठान ने देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खास वीडियो शेयर किया। इस दौरान उनके परिवार के बच्चे भी वीडियो में एन्जॉय करते हुए नजर आए।
मोहम्मद सिराज ने शेयर की खास पोस्ट
मोहम्मद सिराज ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है। शेयर की गई तस्वीरों में मोहम्मद सिराज अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। फैंस भी उन्हें पोस्ट के जरिए ईद की शुभकामनाएं दे रहे हैं। सिराज अपनी मां के काफी क्लोज हैं, अक्सर वह अपनी मां की तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते रहते हैं।
जहीर खान ने LSG के साथ ईद की सेलिब्रेट
आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जॉयट्ंस ने मेंटर जहीर खान को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। शेयर की गई तस्वीर में जहीर खान अपनी टीम की खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं और साथ में मिलकर ईद का जश्न मना रहे हैं।