22 जनवरी का दिन सम्पूर्ण भारतवासियों के लिए काफी यादगार रहा, क्योंकि आयोध्या में रामलाल विराजमान हो गए हैं। इस पल का इंतजार भारत के लोग 500 वर्षों से कर रहे थे। इस भव्य आयोजन में शामिल होने का मौका कुछ हजार लोगों को ही मिल पाया। हालाँकि, इसके बावजूद सभी लोग सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे को शुभकामनायें दे रहे हैं। वहीं, भारतीय क्रिकेटरों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इस समारोह में शामिल हुए। आयोजन के बाद उन्होंने राम मंदिर का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा,
अयोध्या में नए श्री राम मंदिर में आकर खुशी हुई। इसकी अद्भुत वास्तुकला यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रभावित करने के लिए तैयार है। श्री राम का आशीर्वाद पाकर खुशी हुई।
भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने अपने ट्वीट में लिखा,
इस दिव्य अवसर का हिस्सा बनकर शुद्ध आनंद और धन्य हूं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद को भी इस आयोजन में शामिल होने का न्योता मिला था और वह भी राम के रंग में रंगे नजर आये। उन्होंने एक वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा,
एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम। अयोध्या पति श्री रामचन्द्र जी की जय।
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने रामलला की मूर्ति की दो तस्वीरें साझा की और कैप्शन में लिखा,
अभी भी प्रभु श्री राम की आंखों में देखकर प्रेम और भक्ति से अभिभूत हो रहा हूं। उत्तम आनंद।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने लिखा,
अयोध्या में एक अविश्वसनीय दिन, पवित्र राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा का साक्षी बनना। भगवान श्री राम से उनके भव्य मंदिर में दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करके वास्तव में धन्य महसूस कर रही हूं। यह दिन हमेशा मेरे साथ रहेगा।