मंगलवार 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी कैंपो पर बमवर्षा की। यह बमवर्षा पुलवामा हमले के जवाब में की गयी। इस स्ट्राइक में भारतीय वायुसेना द्वारा पाक प्रायोजित आतंकी कैंपो को निशाना बनाया गया। इस सफल ऑपरेशन की गूंज पूरे देश मे सुनने के लिए मिल रही है।सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, युजवेंद्र चहल जैसे कई भारतीय क्रिकेटरों ने इस खबर के तुरंत बाद ट्वीट किया और भारतीय वायुसेना को उनके बहादुर पराक्रम के लिए बधाई दी।भारतीय क्रिकेटरों की भारतीय वायु सेना के पराक्रम पर प्रतिक्रियाएंJai Hind 🇮🇳 But next time, let’s not wait for Pulwama or Uri to do what’s needed to be done. Strike Out Terrorism.— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 26, 2019(लेकिन अगली बार, पुलवामा या उरी के लिए इंतजार न करें। आतंकवाद पर प्रहार किया जाना चाहिए।)Indian Air Force 🇮🇳👏 Bohot Hard Bohot Hard #IndiaStrikesBack #JaiHind 🇮🇳🇮🇳— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 26, 2019(भारतीय वायु सेना बहुत सख्त बहुत सख्त # जयहिन्द 🇮🇳)My salute to #IAF for showing great courage in the face of adversity. A fitting reply to cowardice! #JaiHind 🇮🇳— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) February 26, 2019(कठिन परिस्थितियों का सामना करने में बहुत साहस दिखाने के लिए भारतीय वायु सेना को मेरा सलाम। कायरता के लिए एक उपयुक्त उत्तर! # जयहिंद 🇮🇳)We decided the time, we decided the place and we have decided the fate 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 @IAF_MCC @adgpi #SurgicalStrikes2 #airstrikes— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 26, 2019(हमने समय तय किया, हमने जगह तय की और हमने भाग्य का फैसला किया।)Extremely proud of our #IndianAirForce. We salute the IAF , Jai Hind 🇮🇳— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) February 26, 2019( हमें भारतीय वायु सेना पर बेहद गर्व है। हम भारतीय वायुसेना को सलाम करते हैं। जय हिंद )I come from an Army family & I know what kind of sacrifices our armed forces make to keep us safe. Today is one of those days when I feel incredibly proud of our armed forces... And I hope that terrorism is wiped out & peace prevails. Kudos @IAF_MCC #JaiHind #IndiaStrikesBack 🇮🇳— Manish Pandey (@im_manishpandey) February 26, 2019( मैं एक आर्मी परिवार से आता हूं और मुझे पता है कि हमारे सशस्त्र बल हमें सुरक्षित रखने के लिए किस तरह की कुर्बानियां देते हैं।आज उन दिनों में से एक है जब मैं अपने सशस्त्र बलों पर अविश्वसनीय रूप से गर्व महसूस करता हूं ... और मुझे आशा है कि आतंकवाद का सफाया हो जाएगा और शांति बनी रहेगी। जयहिन्द )Our niceness should never be comprehended as our weakness.I salute the IAF, Jai Hind 🇮🇳— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 26, 2019(हमारी सादगी को कभी हमारी कमजोरी नहीं समझना चाहिए। मैं भारतीय वायुसेना, सलाम करता हूं। जय हिंद)The boys have played really well. #SudharJaaoWarnaSudhaarDenge #airstrike— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2019(लड़कों ने वास्तव में अच्छा खेला है।)It takes another level of courage to do what our armed forces do for us every single day. Fills my heart with so much gratitude. 🙏🏼— Mayank Agarwal (@mayankcricket) February 26, 2019( यह साहस का एक उच्च स्तर है कि हमारे सशस्त्र बल हर दिन हमारे लिए क्या करते हैं। इतनी कृतज्ञता से मेरा दिल भर आया।)Bang on target! Respect and congratulations to the @IAF_MCC for the successful operation. #IndiaStrikesBack pic.twitter.com/YCKd5aNMoR— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) February 26, 2019(निशाने ठिकाने पर ! सफल ऑपरेशन के लिए भारतीय वायु सेना को सम्मान और बधाई)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।