अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को इस हफ्ते यो-यो टेस्ट देना होगा। मिरर में छपी खबर के मुताबिक जो भी खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और इग्लैंड और ऑयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा हैं उन्हें इस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक जो भी खिलाड़ी इस टेस्ट में फेल होगा उसे टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए जो खिलाड़ी टीम में हैं उनका फिटनेस टेस्ट इसी हफ्ते होगा। जबकि ऑयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शामिल खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट अगले हफ्ते होगा।
गौरतलब है भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने यो-यो टेस्ट को अनिवार्य बना दिया है। इस टेस्ट की मदद से खिलाड़ियों की फिटनेस की क्षमता को आंका जाता है। टीम के खिलाड़ियों को किसी भी अहम सीरीज से पहले टीम में जगह बनाने के लिए इस टेस्ट से गुजरना होता है। सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी केवल इस फिटनेस टेस्ट में फेल होने की वजह से काफी समय तक टीम में जगह नहीं बना पाए थे।वैसा देखा जाए तो आज कल की तेजतर्रार क्रिकेट में फिटनेस का काफी ज्यादा महत्व हो गया है। मैदान पर फील्डिंग करते वक्त और विकेटों के बीच रन दौड़ते वक्त इसका असर दिखता है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टीम के सबसे फिट खिलाड़ी माने जाते हैं। इसके अलावा एम एस धोनी का भी फिटनेस लेवल काफी अच्छा है।
भारतीय टीम को 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। अंजिक्य रहाणे इस टीम के कप्तान हैं। वहीं इसके बाद टीम ऑयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। ऑयरलैंड के खिलाफ भारत को 2 टी20 मैच खेलने हैं, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खएली जाएगी।
Edited by Staff Editor