अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के बड़े गर्व की बात होती है। कई खिलाड़ियों को बार-बार ऐसा मौक़ा मिलता है तो कई खिलाड़ियों कुछ वक़्त के लिए ये सम्मान हासिल हो पाता है।
हम यहां उन 11 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ़ एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला है। इस लिस्ट में संजू सैमसन और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि वो अभी युवा खिलाड़ी हैं और वो भविष्य में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की महानता बताने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे लेकिन उनकी तारीफ़ कम नहीं होगी। वनडे और टेस्ट में उन्होंने बल्लेबाज़ी के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन अगर क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट की बात करें तो उन्होंने सिर्फ़ 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। बाद में उन्होंने युवाओं को मौक़ा देने के लिए इस फ़ॉमेट से अलग रहने का फ़ैसला किया है।
टीम इंडिया ने जब साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपना पहला टी-20 मैच खेला था तब सचिन उस दौरान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। इस मैच में सचिन और सहवाग ने मिलकर कुछ चौके लगाए थे। सचिन ने इस मैच में 12 गेंद पर 10 रन बनाए थे। सचिन ने इस मैच में 2.3 ओवर फेंके थे और जस्टिन केंप का विकेट लिया था। भारत ने ये मैच 6 विकेट से जीता था।
1 / 11
NEXT
Published 19 Feb 2018, 16:45 IST