पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर पूर्व कोच अनिल कुंबले और कई अन्य खिलाड़ियों ने ईद-उल-फ़ितर के लिए अपने फैन्स को मुबारकबाद दी। यह त्योंहार रमजान के महीने में आता है, जो इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में आता है, इसमें पूरे महीने मिस्लिम समुदाय के लोग व्रत रखते हैं। इसे रोजा कहते हैं और सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच कुछ नहीं खाया जाता। ईद के दिन इस महीने का आखिरी रोजा होता है। प्रेम और भाईचारे की मिशाल पेश करने वाले इस उत्सव को विश्व भर में मनाया जाता है, इसे 'मीठी ईद' के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय क्रिकेट के कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने इस त्योंहार पर प्रशंसकों को ट्विटर के माध्यम से मुबारकबाद दी।
ईद के त्योंहार पर भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर के क्रिकेटरों ने अपने-अपने अंदाज में बधाइयां दी। भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ अपने पैतृक घर इलाहाबाद गए और अपने परिवार के साथ ईद मनाई। गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग, जम्बो के नाम से महशूर पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भाईचारे के इस उत्सव पर सभी को मुबारकबाद देते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया। शमी ने तो अपने ट्वीट में एक कविता लिखी है।