पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर पूर्व कोच अनिल कुंबले और कई अन्य खिलाड़ियों ने ईद-उल-फ़ितर के लिए अपने फैन्स को मुबारकबाद दी। यह त्योंहार रमजान के महीने में आता है, जो इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में आता है, इसमें पूरे महीने मिस्लिम समुदाय के लोग व्रत रखते हैं। इसे रोजा कहते हैं और सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच कुछ नहीं खाया जाता। ईद के दिन इस महीने का आखिरी रोजा होता है। प्रेम और भाईचारे की मिशाल पेश करने वाले इस उत्सव को विश्व भर में मनाया जाता है, इसे 'मीठी ईद' के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय क्रिकेट के कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने इस त्योंहार पर प्रशंसकों को ट्विटर के माध्यम से मुबारकबाद दी। ☆☆☆☆Eid Mubarak ☆☆☆ pic.twitter.com/W3M2ntXNIE — Mohammed Shami (@MdShami11) June 26, 2017 May Allah bless you with happiness, grace ,warmth and peace. May Allah guide us to become better human beings.#EidMubarak Love. pic.twitter.com/jgphUHRgAF — Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 26, 2017 #EidMubarak! Wish you all a life full of peace, joy and love. — sachin tendulkar (@sachin_rt) June 26, 2017 #EidMubarak! May your life be full of peace, joy and prosperity. pic.twitter.com/WudsDTTlVP — Anil Kumble (@anilkumble1074) June 26, 2017 Joy of families coming together, Cheer in the air of the festivities, Eid Mubarak to one and all! #EidMubarak — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 26, 2017 Greetings to all celebrating Eid-Ul-Fitr . May you live in peace, joy and love.#EidMubarakpic.twitter.com/NFJdLH95qL — Virender Sehwag (@virendersehwag) June 26, 2017 ईद के त्योंहार पर भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर के क्रिकेटरों ने अपने-अपने अंदाज में बधाइयां दी। भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ अपने पैतृक घर इलाहाबाद गए और अपने परिवार के साथ ईद मनाई। गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग, जम्बो के नाम से महशूर पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भाईचारे के इस उत्सव पर सभी को मुबारकबाद देते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया। शमी ने तो अपने ट्वीट में एक कविता लिखी है।