India Government Earns 11,637 Crores from Odi World Cup 2023: पिछले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था, जिसका भारत सरकार को जबरदस्त फायदा हुआ है। आईसीसी ने बुधवार को एक वित्तीय रिपोर्ट जारी की जिसमें उन्होंने बताया कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ये कमाई के मामले में अब तक का सबसे बड़ा इवेंट साबित हुआ है। भारत की सबसे ज्यादा कमाई विदेशी पर्यटकों से हुई। इस इवेंट के जरिए भारत की अर्थ-व्यवस्था में करीब 11,637 करोड़ रूपये का इजाफा हुआ है।
वर्ल्ड कप 2023 से भारत सरकार को हुई बम्पर कमाई
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच में हुआ था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के 10 बड़े शहरों ने की थी। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, 'आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ने क्रिकेट की महत्वपूर्ण आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन किया है, जिससे भारत को 1.39 बिलियन अमरीकी डॉलर (11,637 करोड़ रुपये) का आर्थिक लाभ हुआ है।'
गौरतलब हो कि इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत फाइनल तक पहुंचने में सफल रहा था। हालांकि, आखिरी पड़ाव पर उसे ऑस्टेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। आईसीसी के अनुसार, टूर्नामेंट के दौरान विदेशी और घरेलू फैंस भारी संख्या में एक शहर से दूसरे शहर का सफर कर रहे थे। इसके चलते अलग-अलग माध्यमों से भारत सरकार को 7231 करोड़ की कमाई हुई। इतना ही नहीं इस बार करीब 12 लाख 50 हजार लोग लाइव मैच का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे थे।
विदेशी यात्री इस बार भारी संख्या में इस मेगा इवेंट को एन्जॉय करने पहुंचे थे। उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान खूब चहल-पहल की, जिससे करीब 2360 करोड़ का लाभ हुआ है। इस दौरान उनका अनुभव भी शानदार रहा है। अधिकतर विदेशी यात्रियों ने आश्वासन दिया है कि वो अपने पारिवारिक सदस्यों और दोस्तों को भी भारत की यात्रा करने के लिए कहेंगे। इससे भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी बेहतर होगी।
वहीं, इस आयोजन के दौरान करीब 48,000 लोगों को रोजगार भी मिला था। एलार्डिस ने कहा कि 'इस आयोजन ने हजारों नौकरियों का सृजन किया और भारत को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रदर्शित किया, जिससे यह साबित हुआ कि ICC के आयोजन न केवल प्रशंसकों को जुनूनी रूप से आकर्षित करते हैं, बल्कि हमारे मेजबान देशों की अर्थव्यवस्थाओं में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।'