ऑस्ट्रलियाई टीम बस पर पत्थर से हुए हमले को लेकर भारतीय दर्शकों ने मांगी माफ़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 मैच के बाद ऑस्ट्रलियाई टीम की बस पर हुए हमले को लेकर भारतीय दर्शकों ने माफ़ी मांगी है। तीसरे और निर्णायक टी20 के लिए हैदराबाद निकलते वक्त कई किकेट फैंस टीम होटल के बाहर माफ़ी के पोस्टर्स और बैनर्स लेकर खड़े हुए थे, उन्होंने उसमे लिखा हुआ था, "सॉरी ऑस्ट्रेलिया, वह घटना हमारे लिए भी शर्मनाक थी।" भारतीय प्रशंसकों द्वारा मिली इस तरह के सकारात्मक सपोर्ट के बाद ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों ने भी इसका स्वागत किया है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मोएसिस हेनरिक्स ने भारतीय दर्शकों द्वारा मांगी गई माफ़ी को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि उस रात को हुआ हादसा टीम के लिए सही नही था लेकिन दर्शकों और छोटे बच्चों द्वारा मिले अच्छे व्यहवार और सपोर्ट को देखकर ख़ुशी मिली, आगे भी ऐसा ही होता रहे। दरअसल 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला गया था। ऑस्ट्रलियाई टीम ने भारत को 8 विकेट से आसानी के साथ हरा दिया था लेकिन होटल वापस लौटते समय ऑस्ट्रलियाई टीम की बस पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेंक दिया था। इस घटना को लेकर टीम के ख़िलाड़ी आरोन फिंच ने तुरंत ट्वीट कर इस घटना की आलोचना की और इसे खतरा बताया था। इस घटना को लेकर पुलिस ने जाँच कर दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था।

ऑस्ट्रलियाई टीम की बस पर हुए इस हमले को लेकर भारत के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस घटना को लेकर कड़ी निंदा की और आने वाले मैचों के लिए कड़ी सुरक्षा के लिए भी कहा। इस घटना को लेकर क्रिकेट जगत से अलग अलग प्रतिक्रियाएं आई, जिसमें से ऑस्ट्रलियाई टीम के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने कहा कि भारतीय दर्शक बहुत ही लाजवाब है, वह क्रिकेट को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। गुवाहाटी में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला गया था, तो एक इन्सान के कारण सभी दर्शकों को जिम्मेदार ठहराया गया, यह निंदनीय था लेकिन भारतीय दर्शकों का सपोर्ट हमेशा से दूसरी टीमों के साथ रहा है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications