भारतीय टीम में इस वक़्त बेहतरीन क्षेत्ररक्षक मौजूद हैं : श्रीधर

पहले न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने और फिर वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में अपना पहला स्थान कबिज़ करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। आपको बताते चलें कि धर्मशाला में हुए सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर अपने विजय रथ को कायम रखा हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच श्रीधर ने Cricbuzz से एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने जिस तरीके का क्रिकेट खेला वो बहुत तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि भारत की इस जीत में भारत के बेहतरीन क्षेत्ररक्षण और दमदार गेंदबाजी की बदौलत ही भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराया है। उन्होंने कहा कि जब टीम में बेहतरीन क्षेत्ररक्षक होते हैं तो वह मैदान के किसी भी हिस्से में क्षेत्ररक्षण कर सकते हैं। श्रीधर ने कहा कि इस की सहायता से हम ने न्यूजीलैंड को पहले एकदिवसीय में हराया है। श्रीधर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में बेहतरीन क्षेत्ररक्षको की भरमर हैं। जो 30 यार्ड के गोले में बेहतरीन क्षेत्ररक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह देखना तब लाजमी होता है जब वह डेथ ओवरों में क्षेत्ररक्षण करते हैं। श्रीधर के अनुसार इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के रविंद्र जडेजा और विराट कोहली सबसे बेहतरीन थ्रो फेंकने वाले खिलाड़ी हैं। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम में अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और मनीष पांडे चुस्त क्षेत्ररक्षक हैं। उन्होंने तेज गेंदबाज उमेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उमेश यादव जब गेंदबाजी करते हैं तो वह अपनी गेंदबाजी के अनुसार ही क्षेत्ररक्षण की जमावट करते हैं। उन्होंने कहा कि उमेश यादव ने जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में कॉरी एंडरसन का कैच लेकर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वह वाकई में बहुत ही दमदार था। भारतीय फील्डिंग कोच ने कहा कि उमेश यादव एक बेहतरीन गेंदबाज के साथ-साथ एक चुस्त क्षेत्ररक्षक भी हैं और वह एक फिट एथलीट के समान हैं। श्रीधर ने कहा कि हम बड़े ही धन्य हैं कि हमारी टीम में चुस्त और दुरुस्त तेज गेंदबाज है। उन्होंने कहा कि हम अपनी टीम के लिए विभिन्न तरीके के क्षेत्ररक्षकों को तैयार कर रहे हैं। जो मैच के दौरान मैदान के चारों कोनो में जाकर क्षेत्ररक्षण कर सकें।

Edited by Staff Editor