Create

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने की विराट कोहली की तारीफ

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कप्तान कपिल देव ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को वर्तमान का सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी बताया है। कपिल देव ने कहा है कि उन्होंने विराट कोहली जैसा आजतक कोई भी क्रिकेटर नहीं देखा है। भारत को 1983 का विश्व कप जितने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा "विराट ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो क्रिकेट के हर प्रारूप में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और बेहतरीन रन बनाते हैं, वह इस समय बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं, एक भारतीय खिलाड़ी को इस तरह से खेलते हुए देखने पर बहुत गर्व महसूस होता है, मैंने कोहली जैसा क्रिकेटर आज तक नहीं देखा है" कपिल के अलावा पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान इंज़माम उल हक ने भी भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा "अगर मैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों की बात करूं तो वह उपमहाद्वीप में आकर अपने ऊपर काफी दबाव महसूस करते हैं, इसका मतलब यह है कि या तो वह खराब खिलाड़ी हैं या फिर उनकी टीम कमज़ोर है, मेरे हिसाब से रन तो रन होते हैं, चाहे वह टेस्ट क्रिकेट में ही बनाए जाएं" आपको बताते चलें कि अब से कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने एक प्रेस वार्ता के दौरान अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का राज़ खोला था। जहाँ उन्होंने कहा था "अगर इमानदारी से कहूं तो मैं ऐसा करने की ज़रुरत महसूस नहीं करता, क्योंकि मुझे अपने ऊपर विश्वास है और में अभी भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूँ और अच्छे रन बना रहा हूँ, मुझे अपने ऊपर भरोसा है कि मैं गेंद को मैदान के सहारे खेलता हूँ और अच्छे रन बनाता हूँ, इसलिए मैं अपनी बल्लेबाजी में ज्यादा प्रयोग नहीं करता" इसके अलावा उन्होंने यह भी खुलासा किया था "यह काफी कठिन है जब आप एक कप्तान होते हैं और आप केवल पांच शुद्ध बल्लेबाजों के साथ ही खेलते होते हैं, तब आपके ऊपर और भी ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है, इस लिहाज़ से मैं गेंद को ज्यादा हवा में नहीं खेलता और मैं टेस्ट क्रिकेट को ही ज्यादा पसंद करता हूँ

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment