आईपीएल 2017 की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने भारत पांच दिग्गजों (फैब 5) को सम्मानित करने का निर्णय लिया था। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंदर सहवाग को भारतीय क्रिकेट में उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।
आईपीएल के 10वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में बीसीसीआई के अधिकारीयों ने जहाँ सचिन, गांगुली, लक्ष्मण और सहवाग को सम्मानित किया, वहीं राहुल द्रविड़ समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए। दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर द्रविड़ फ़िलहाल दिल्ली में हैं और मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली से हैदराबाद की फ्लाइट काफी देरी से चल रही हैं और हैदराबाद एयरपोर्ट से भी उप्पल का स्टेडियम 2 घंटे की दूरी पर है। इसी वजह से द्रविड़ आईपीएल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए।
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इन पांच महान खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दो थी। COA (कमिटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर्स) के चेयरमैन ने सबसे पहले लक्ष्मण को सम्मानित किया। उसके बाद सीके खन्ना ने सौरव गांगुली, अमिताभ चौधरी ने वीरेंदर सहवाग और राजीव शुक्ला ने सचिन तेंदुलकर को गोल्डन बैट देकर सम्मानित किया। हालांकि समारोह में राहुल द्रविड़ को सम्मानित होते नहीं देख पाना अच्छा नहीं था। साथ ही बीसीसीआई को महान गेंदबाज और भारतीय टीम के मौजूदा कोच अनिल कुम्बले को भी सम्मानित करना चाहिए था। इन पाँचों दिग्गज बल्लेबाजों के अलावा उस दौर में अनिल कुंबले का भी योगदान कहीं से कम नहीं था और इस बात का ध्यान बीसीसीआई को रखना था।The original #IPL iconic players are here to kickstart the proceedings - @sachin_rt@VVSLaxman281@SGanguly99@virendersehwagpic.twitter.com/eFdD8TkCll
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2017
उद्घाटन समारोह के बाद आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच खेला गया, जिसमें गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 35 रनों से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। युवराज सिंह ने 27 गेंदों में 62 रनों की धुआंधार पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच रहे। Published 06 Apr 2017, 02:35 ISTLet the games begin. Let's have a great tournament everyone @IPLpic.twitter.com/TgWe1hhJ50
— Rohit Sharma (@ImRo45) April 5, 2017