5 भारतीय बल्लेबाज जो लॉअर ऑर्डर से प्रमोट होकर टॉप ऑर्डर में शामिल हुए

  1. रोहित शर्मा
Ad

rhit

रोहित शर्मा की तकनीक, कला और हुनर उनके करियर की दूसरी पारी की यूएसपी बन चुकी है। उनके करियर की पहली पारी में उनके बल्लेबाजी में उतरा-चढ़ाव काफी देखने को मिलता था, जिसकी वजह से वो काफी बार टीम से अंदर-बाहर होते रहते थे, बावजूद इसके कि वो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। लॉअर ऑर्डर में वो अपने खेल को बहुत ज्यादा प्रभावशाली बनाने में नाकाम साबित हुए। उनके खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें बल्लेबाजी क्रम में टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका नहीं मिला। जून 2007 से मार्च 2012 तक, उनकी बल्लेबाजी का औसत बेहद निराशाजनक था और उनके नाम महज एक अर्धशतक ही शामिल था जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था। जनवरी 2013 में हुई घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ के बाद से ही, उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज के स्लॉट पर कब्जा जमा लिया। जब से उन्हें टॉप ऑर्डर में प्रमोट किया गया है, उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, और जिस तरह से वो सीमित ओवर में खेलते हैं, उस वजह से वो इस फॉर्मेट के भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। 35 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले, रोहित शर्मा की औसत 52.03 है। वो नई गेंद से खेलने का पूरा लुत्फ उठाते जिसकी गवाही ये आंकड़े दे रहे हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में वो लॉअर ऑर्डर में दिखाई देते हैं, क्योंकि ओपनिंग स्लॉट के लिए पहले ही मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन और गौतम गंभीर की भिडंत है। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय

Position Matches Runs Average Centuries Highest
6 and below 22 270 22.50 0 58
1 to 5 126 4738 44.28 10 264
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications