5 भारतीय बल्लेबाज जो लॉअर ऑर्डर से प्रमोट होकर टॉप ऑर्डर में शामिल हुए

  1. वीरेंद्र सहवाग
Ad

viru

वीरेंद्र सहवाग जैसा बेधड़क और शानदार बल्लेबाज, सिर्फ टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए ही बना था। सहवाग के खेलने की शैली एक दम अलग है और वो सिर्फ ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर ही फिट होते थे। सहवाग को शुरुआत में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खुद को साबित नहीं कर पाए, जिसके बाद उन्हें वनडे में लॉअर ऑर्डर में खिलाया गया। लेकिन कुछ वक्त बाद ही सहवाग अपनी असली रंग में आ गए और उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज की पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए नई गेंद से शानदार खेल दिखाया। उनको टॉप ऑर्डर में प्रमोट करना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी सफलता रही जबकि विरोधी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उन्होंने अपने खेलने के अंदाज से ओपनिंग बल्लेबाज के स्टाइल को ही बदल कर रख दिया, जिस तरह से सहवाग हैंड-आई कॉर्डिनेशन से शानदार स्ट्रोक्स लगाते थे वो बेहद लाजवाब होते थे। वनडे करियर में 2001 के बाद, वो भारत के लिए रेग्युलर ओपनिंग बल्लेबाज बन गए थे। टेस्ट में, वो टॉप ऑर्डर में आने से पहले एक साल तक लॉअर ऑर्डर में खेलते रहे। लॉउर ऑर्डर में खेली 12 टेस्ट पारियों में, उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 और इंग्लैंड के खिलाफ 4पारी खेली। एक नजर सहवाग के करियर पर एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय

Position Matches Runs Average Centuries Highest
6 and below 10 140 17.50 0 58
1 to 5 241 8133 35.67 15 219
Tests
Position Matches Runs Average Centuries Highest
6 and below 8 374 41.55 1 105
1 to 5 99 8212 49.76 22 319

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications