Asian Games 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची एथलीट विलेज, बीसीसीआई ने खास तस्वीरें साझा कर दी जानकारी 

Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram

चीन के हांगझाओ शहर में चल रहे 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) को शुरू हुए कई दिन हो चुके हैं। टूर्नामेंट के दौरान अब तक भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस बीच भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी भी एथलीट विलेज पहुंच गए हैं, जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई (BCCI) ने साझा की हैं।

बता दें कि इस इवेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबले के साथ करेगी। ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई है। उनकी टीम में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और शिवम दुबे जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं, जबकि गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह, आवेश खान और रवि बिश्नोई जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज संभालेंगे।

आगमी वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए भारत की दूसरे दर्जे की टीम का चयन किया है, जिनसे फैंस को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। इनमें से ज्यादा खिलाड़ियों को उनके आईपीएल के प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह मिली है। इस बीच भारतीय टीम के खिलाड़ियों की एथलीट विलेज पहुंचने के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिसमें सभी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स साथ में पोज़ देते नजर आये।

बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

हमारी पुरुष क्रिकेट टीम एथलीट विलेज पहुंच गई है। वे 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्वार्टर फाइनल में एक्शन में होंगे।

बता दें कि आईसीसी टी20 रैंकिंग की बदौलत भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल से खेलेंगी। पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 27 सितम्बर को नेपाल और मंगोलिया के बीच हुए मुकाबले से शुरू हुई थी। वहीं इसका समापन 7 अक्टूबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा। भारत की तरह बाकी बड़ी टीमों ने भी इस इवेंट के लिए अपनी दूसरे दर्जे वाली टीम को भेजा है, क्योंकि सभी प्रमुख खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए भारत में मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications