कमिटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर्स (CoA) ने आज निर्धारित किया है कि भारतीय कोचों को अपने कार्यकाल के दौरान किसी भी अन्य टीम से जुड़ने की अनुमति नहीं होगी, जिसमें आईपीएल भी शामिल होगा। इसके अलावा यह भी घोषणा हुई कि कोच का कार्यकाल 2 सालों का होगा। CoA के एक सदस्य ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कोई भी सदस्य अगर बीसीसीआई से जुड़ता है तो उसे लोढ़ा समिति की सिफारिशों को मानना पड़ेगा जिसमें कहा गया है कि आपको कम से कम 12 महीनों के लिए बीसीसीआई के साथ रहना होगा । आप 10 महीनों के लिए बीसीसीआई और 2 महीनों के लिए आईपीएल टीम के साथ नहीं रह सकते। CoA के चेयरमैन ने भी यह साफ कर दिया कि सभी कोचों का अनुबंध 2 साल के लिए होगा । अब राहुल द्रविड़, जो भारतीय अंडर 19 और भारत 'ए' दोनों के मुख्य कोच होने के साथ साथ दिल्ली डेयरडेविल्स के भी कोच हैं, उनके लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी क्योंकि उनके अनुबंध में 2 महीने के लिए आईपीएल से जुड़ने की अनुमति थी, जो अब खत्म हो जाएगी। इन नियमों के बदलाव रामचंद्र गुहा द्वारा गुस्से में विनोद राय को लिखे पत्र की वजह से हुआ है। अब यह अटकलें भी तेज़ हो गयी है कि क्या अनिल कुंबले का कार्यकाल आगे भी जारी रखा जायेगा या नहीं, क्योंकि उनका एक साल का अनुबंध 23 जून को समाप्त हो रहा है। वहीं CoA यह घोषणा पहले ही कर चुका है कि कुंबले वेस्टइंडीज के दौरे तक टीम के साथ ही रहेंगे। अभी राहुल द्रविड़ को यह चुनाव करना होगा कि वह भारतीय अंडर -19 और भारत 'ए' टीम के साथ रहेंगे या फिर आईपीएल की टीम के साथ क्योंकि इस घोषणा के बाद वह दोनों जगह नहीं रह सकते। उनके अलावा भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर, फ़ील्डिंग कोच आर. श्रीधर तथा फिजियो पैट्रिक फ़रहाट को भी भारतीय टीम और आईपीएल में से किसी एक को चुनना पड़ेगा।