INDvNZ: एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक टीम में लौटे

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। विराट कोहली की कप्तानी , वाली इस एकदिवसीय टीम में शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। केएल राहुल, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। गौरतलब है कि निजी कारणों से शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था और टी20 सीरीज में उनकी वापसी हुई थी। इसके अलावा दिनेश कार्तिक को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टीम में शामिल किया गया था और अब उन्हें अच्छे फॉर्म के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भी मौका दिया गया है। शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका में अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेला था और अब फिर से उनकी टीम में वापसी हुई है। मनीष पांडे और अजिंक्य रहाणे ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया गया और टीम के स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ अक्षर पटेल के ऊपर रहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 22 अक्टूबर को मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा एकदिवसीय 25 अक्टूबर को पुणे और तीसरा एकदिवसीय 29 अक्टूबर को कानपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।