भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने हाल ही में एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने भारतीय टीम के सीमित ओवेरों के कप्तान एमएस धोनी के साथ झगड़े के मामले को लेकर बयान दिया है। गौरतलब है कि गंभीर और धोनी के बीच आपसी झगड़े की अफवाहें पहले से ही सुर्ख़ियों में बनती आई हैं। जहां इन दोनों ने अभी तक जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं गंभीर ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान विकेटकीपर कप्तान धोनी की जमकर तारीफ की है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने कहा "मेरे और एमएस धोनी के बीच कभी कोई आपसी मतभेद या झगड़ा नहीं रहा है, जब भी हम दोनों भारतीय टीम के लिए मिलकर खेलते हैं तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है, तब हमारा एक ही लक्ष्य होता है, अपनी टीम को जिताकर अपने देश को गर्व महसूस कराना" "अगर मतभेद की बात आती है तो यह जीवन के किसी भी क्षेत्र में हो सकता है, यदि आप किसी समूह में हैं या किसी परिवार में हैं, यह कहीं भी उत्पन्न हो सकता है, लेकिन यह समय अपने देश के लक्ष्य को बनाने में है, मुझे नहीं लगता कि आज तक हमारे बीच कोई मतभेद पैदा हुआ है, मैं तो इतना ही जानता हूं कि महेंद्र सिंह धोनी एक शानदार खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी हैं": गौतम गंभीर इसके बाद गंभीर ने धोनी के साथ बिताए कुछ पलों को साझा करते हुए कहा "हम दोनों ने मिलकर अपने जीवन में कुछ महत्वपूर्ण और शानदार पलों को जिया है, चाहे वह 2007 में जीता गया टी20 विश्वकप हो या फिर 2011 का विश्वकप, इसके अलावा चाहे भारतीय टीम का दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनना, हम दोनों का लक्ष्य हमेशा एक ही रहा है" "अगर सच कहूं तो मुझे कोई पछतावा नहीं है, मैं यह इमानदारी से कह रहा हूं, मेरा उद्देश्य अपने प्रशंसको को हमेशा खुश करना है और उन्हें गर्व महसूस कराना है": गौतम गंभीर गौरतलब है कि इससे पहले गंभीर ने 2011 विश्वकप फाइनल मुकाबले में अपना शतक पूरा नहीं कर पाने को लेकर चिंता व्यक्त की थी।