क्विंसलैंड में होने वाली 4 टीमों की वनडे सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 18 सदस्यीय नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड का एलान किया। इसमें भारतीय मूल के खिलाड़ी अर्जुन नायर को शामिल किया गया है। 18 साल के कैरम बॉल स्पिनर ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं और वो न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हैं। नायर अपनी बॉलिंग वेरियेसंस के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सुनील नरेन और आर अश्विन की यू ट्यूब वीडियो देखकर ये सब सीखा है। पिछले साल ईएसपीएन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्होंने 5 तरह की बॉलिंग विविधता में महारथ हासिल कर लिया है और छठी विविधता पर काम कर रहे हैं। क्वींसलैंड में होने वाली वनडे सीरीज में नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड, इंडिया ए, ऑस्ट्रेलिया ए और साउथ अफ्रीका ए होगा। ये नायर का लिस्ट ए करियर डैब्यू होगा। उनके न्यू साउथ वेल्स के साथी खिलाड़ी और ऑल राउंडर शॉन एबोट का नाम भी टीम में है और वो टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। NSW की टीम में आने से भी पहले नायर एक काफी अच्छे बॉलर थे। नायर नील डी कोस्टा के साथ काम कर चुके हैं, जोकि माइकल क्लार्क, फिल ह्यूज़ और माइकल स्टार्क को ट्रेनिंग दे चुके हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के टैलेंट मैनेजर ग्रेग चैपल का टीम के सेलेक्शन को लेकर कहना है, "इन खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की वजह से टीम में शामिल किया गया है"। इस टीम की देखरेख की जिम्मेदारी ग्रैम हिक और रायन हैरिस के कंधों पर होगा। हिक ने कहा, "टीम के कामयाबी को हार जीतने से नहीं नापा जाएगा। हमें उम्मीद है कि टीम अच्छा खेल दिखाएगी"। उनके मुताबिक सीरीज युवाओं के अनुभव के लिए काफी अच्छी साबित होगी और ये उनको नेशनल टीम में आने का मौका देगी।