Arshdeep Singh Injured: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की हालत ठीक नहीं है और वह सीरीज में पीछे चल रही है। पहले तीन मैच के बाद इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। भारत को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा, जो लॉर्ड्स में खेला गया था। इस मैच में लग रहा था कि टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है लेकिन चौथे दिन के आखिरी सत्र से बाजी पलट गई और फिर पांचवें दिन भारत को हार झेलनी पड़ी। अब टीम इंडिया की नजर चौथे टेस्ट पर होगी, ताकि उसे जीतकर सीरीज में बराबरी की जा सके। यह मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाना है। इसकी तैयारी भी टीम इंडिया ने शुरू कर दी है और तीसरे टेस्ट के बाद पहली बार अभ्यास करती नजर आई। हालांकि, इस दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चोटिल होने की जानकरी मिल रही है।अर्शदीप सिंह के गेंदबाजी वाले हाथ पर लगी चोटइंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय मीडिया से जुड़े कई अहम सदस्य भी वहां गए हुए हैं, जो टीम इंडिया की हर अपडेट फैंस तक पहुंचा रहे हैं। इनके द्वारा ही सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि भारत के अभ्यास सत्र के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अपने गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लग गई है। वहीं मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने पुष्टि की है कि अर्शदीप को गेंद रोकने की कोशिश करते हुए अपने गेंदबाजी वाले हाथ में कट लग गया है। उस पर पट्टी बांधी गई है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि अर्शदीप सिंह को भारत ने इंग्लैंड दौरे के लिए मुख्य स्क्वाड में बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया हुआ है। हालांकि, उन्हें पहले तीन मैचों में बेंच पर ही बैठना पड़ा और खेलने का मौका नहीं मिल पाया। अर्शदीप का टेस्ट डेब्यू भी अभी नहीं हुआ है लेकिन वह फर्स्ट क्लास में अच्छा कर चुके हैं। इसके अलावा उनके पास काउंटी क्रिकेट में भी खेलने का अनुभव है। देखना होगा कि आखिरी दो टेस्ट में इस गेंदबाज को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है या नहीं। वहीं काफी कुछ उनकी चोट की गंभीरता पर भी निर्भर करेगा।