इंग्लैंड की टीम के लिए खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, 2 साल के लिए किया करार 

Sri Lanka v India - Twenty20 international cricket match in Colombo - Source: Getty
भारतीय खिलाड़ी विकेट गिरने की खुशी मनाते हुए

Jaydev Unadkat: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम इंडिया से बाहर हुए एक एक साल से ज्यादा समय हो गया है। हालांकि, उन्होंने अभी भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है और निरंतर अलग-अलग टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। मौजूदा समय में जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी 2024/25 में सौराष्ट की टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इस बीच उनादकट ने काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए अगले दो सालों की डील साइन की है। हाल ही उनादकट ने ससेक्स को डिवीजन टू का खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

उनादकट ने 14.40 की औसत से 22 विकेट झटके थे। ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फरब्रेस उनादकट के अगले दो साल के लिए टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर खुशी जाहिर की है। इसके साथ उन्होंने उनादकट को सबसे लोकप्रिय और अच्छे खिलाड़ियों में से एक बताया। फरब्रेस ने अपने बयान में कहा,

होव में हर कोई बहुत खुश और उत्साहित है कि जयदेव ने दो साल के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने की हामी भरी है। अगले दो सत्रों के लिए क्लब में वापस आएंगे। मैदान पर जयदेव की गुणवत्ता हर किसी के लिए स्पष्ट है, लेकिन उतनी ही महत्वपूर्ण बात यह है कि एक व्यक्ति के रूप में उनके गुण उन्हें सबसे लोकप्रिय और सबसे अच्छे लोगों में से एक बनाते हैं, जिनकी कोई भी टीम कामना कर सकती है।

ससेक्स के साथ दो साल की डील साइन करने के बाद उनादकट भी खुश नजर आए और उन्हें होव को अपना दूसरा घर बताया। तेज गेंदबाज ने अपने बयान में कहा,

जब मैं पिछले साल होव आया था, तो मुझे यकीन नहीं था कि काउंटी चैंपियनशिप में क्या होगा और मैं इसे कैसे अपना पाऊंगा। लेकिन अब कुछ मैचों के बाद, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि होव मेरे घर से दूर मेरा दूसरा घर है और गुड ओल्ड ससेक्स बाय द सी मेरा दिल जीत लेता है। इसके लिए, मैं फरबी और टीम के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे यह महसूस कराया कि मैं यहां का हूं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनादकट का आंकड़े शानदार रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 119 मैचों में 425 विकेट हासिल किए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications