भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिता का निधन

भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में हुए टी20 मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। इस तेज गेंदबाज पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब लंबे समय से अस्पताल में भर्ती उनके पिताजी के निधन की खबर आई। बता दें कि उन्हें हार्ट अटैक होने के बाद 5 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से लगातार शमी अपने पिता की देखभाल के लिए उनके पास ही देखे गए हैं पिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद वे बैंगलोर की राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी को छोड़कर परिवार के पास चले गए थे। वे इस समय अपनी चोट से उबरने का प्रयास कर रहे थे। यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने पत्नी के साथ डाले फोटो की आलोचना करने वालों को दिया करारा जवाब गौरतलब है कि शमी के पिता के दिल का ऑपरेशन होने के बाद सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया था। बताया जा रहा है कि शमी के पिता को गुरुवार की रात को फिर से दिल का दौरा पड़ा और शुक्रवार की सुबह उनका देहांत हो गया। उल्लेखनीय है कि इस खिलाड़ी ने अपने पिता की बीमारी से संबन्धित कई अपडेट सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किये और उनके जल्द ही ठीक होने की दुआओं की उम्मीदें भी उन्हें लगातार रही।

चोटों के चलते लगातार टीम में अंदर-बाहर हो रहे मोहम्मद शमी वर्तमान में टीम से बाहर हैं। वे पिछले कुछ दिनों से अपनी चोट से उबरने के लिए बैंगलोर की राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में वर्कआउट कर रहे थे।

बताते चलें कि मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से आते हैं। खबरों के मुताबिक उनके पिता का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जा सकता है।

Edited by Staff Editor