भारत में शादियों का सीजन शुरू होते ही कई युवा खिलाड़ी अपनी नई पारी की शुरुआत करने में लगे हैं। कुछ दिन पहले ही ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सगाई की। वहीं, अब भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) शादी के बंधन में बंध गए हैं। सैनी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना के साथ सात फेरे ले लिए हैं। उन्होंने अपनी शादी के कुछ खास तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए नवदीप सैनी ने लिखा, ‘आपके साथ हर दिन प्यार का दिन है। आज हमने हमेशा के लिए एक दूसरे का होने का फैसला किया है। हम अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं, इसलिए हम आपके आशीर्वाद और प्यार की कामना करते हैं।’ View this post on Instagram Instagram Postनवदीप सैनी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें दोनों की जोड़ी काफी सुंदर और कमाल की लग रही है। सैनी ने इस खास पल के लिए शेरवानी पहना था। वहीं उनकी पत्नी स्वाति ने लहंगा पहन रखा था। दोनों के कपड़े की ट्विनिंग कमाल की थी।बता दें कि नवदीप सैनी की पत्नी स्वाति अस्थाना ट्रैवलर और लाइफ स्टाइल ब्लॉगर हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है। स्वाति इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और हजारों की संख्या में उनकी फैन फॉलोइंग है।शादी के बाद यह जोड़ी शानदार पोज देते भी नजर आई। फैंस ने नवदीप की पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए दोनों को शादी के लिए बधाई दी। आपको बता दें कि नवदीप सैनी को उनकी तेज तर्रार गेंदों के लिए जाना जाता है। वह भारत के लिए सभी फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टेस्ट में 4 विकेट, वनडे में 6 और टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट दर्ज हैं।