श्रीसंत करने वाले हैं क्रिकेट के मैदान पर वापसी, स्कॉटलैंड लीग में ले सकते हैं हिस्सा

स्पॉट फिक्सिंग के कारण क्रिकेट से प्रतिबंधित किये गए भारत के तेज़ गेंदबाज एस.श्रीसंत ने मैदान पर वापी करने के इशारे किये हैं। उन्होंने फेसबुक लाइव पर लोगों के जवाब देते हुए ये कहा कि अगले साल अप्रैल में वो स्कॉटलैंड लीग में खेल सकते हैं और उन्हें इसकी अनुमति मिल गई है। फ़िलहाल श्रीसंत मलयालम फिल्म टीम 5 में काम कर रहे हैं और उसी के सेट से फेसबुक पर अपने फैन्स के लिए लाइव आये थे। फिल्म में श्रीसंत ने अपने बाइक स्टंट्स खुद किये हैं। निक्की गलरानी को फिल्म में उनके साथ रखा गया है। फिल्म नए साल पर रिलीज़ हो सकती है। फिल्मों के अलावा श्रीसंत इस साल की शुरुआत में बीजेपी की तरफ से विधानसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम सीट पर लड़ चुके हैं। श्रीसंत ने इसके अलावा इंडियन सुपर लीग की टीम केरला ब्लास्टर्स को प्ले-ऑफ से पहले शुभकामनाएं भी दी। प्रतिबन्ध के कारण वो मैदान में नहीं जा सकते है और इस चीज का उन्हें काफी दुःख है। उन्होंने ससाथ ही ये भी कहा कि मैदान पर वो हमेशा विकेट लेने के बारे में सोचते थे। बल्लेबाज को कैसे चकमा दिया जाए ये एक गेंदबाज के लिए काफी मायने रखता है। श्रीसंत ने साथ ही भारतीय टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह को अपना भाई बताया और साथ ही ये भी कहा कि जब वो टीम में थे तो धोनी उन्हें काफी प्रोत्साहित करते थे। भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने वाले श्रीसंत ने 169 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006-07 की टेस्ट सीरीज में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और तीन मैचों में उनके नाम 18 विकेट थे। इसके अलावा श्रीसंत भारत की वर्ल्ड टी20 विकेट टीम और 2011 एकदिवसीय विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। 2013 आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में उनका नाम आया और उसके बाद से उनकी दुनिया ही बदल गई। श्रीसंत भारत के लिए अब शायद ही कभी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल पाएं।