आईसीसी ने मंगलवार (24 जनवरी) को 2022 की वनडे टीम ऑफ द ईयर (ICC Men's ODI Team of the Year 2022) की घोषणा कर दी है। इस टीम में 50 ओवर के प्रारूप में पिछले साल धाकड़ खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आईसीसी ने अपनी टीम में चार प्रमुख बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, दो ऑलराउंडर, दो तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को चुना है। इस टीम का कप्तान पाकिस्तान के बाबर आजम को बनाया गया है। वहीं, विकेटकीपर के रूप में न्यूजीलैंड के टॉम लैथम नजर आएंगे।
पिछले साल बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए बतौर बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर भी शानदार खेल दिखाया। बाबर ने नौ मैचों में आठ बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया और कुल 84.87 की औसत से 679 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक भी आये। बतौर कप्तान बाबर आजम ने तीन वनडे सीरीज में कप्तानी की और तीनों में ही जीत दर्ज की। उन्होंने इन सीरीज के अंतर्गत खेलों में महज एक में हार का सामना किया था।
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए 2022 का साल वनडे क्रिकेट में बेहतरीन रहा। अय्यर फुल मेंबर नेशन बल्लेबाजों में सबसे अव्वल रहे और सबसे ज्यादा रन जड़े। उन्होंने 17 मैचों की 15 पारियों में 55.69 की औसत से 724 रन बनाये। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज से एक शतक और छह अर्धशतक आये।
मोहम्मद सिराज ने पिछले साल शानदार गेंदबाजी की और भारतीय टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। सिराज को जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में नियमित मौके मिले और उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। दाएं हाथ के गेंदबाज ने 15 मैचों में 4.62 के इकॉनमी और 23.50 की औसत से 24 विकेट चटकाए।
2022 की ICC मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर इस प्रकार है :
बाबर आजम (कप्तान) (पाकिस्तान), ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), शाई होप (वेस्टइंडीज), श्रेयस अय्यर (भारत), टॉम लैथम (विकेटकीपर), (न्यूजीलैंड), सिकंदर रजा (ऑलराउंडर), मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश), अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद सिराज (भारत), ट्रेंड बोल्ट (न्यूजीलैंड), एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया)।
