एशिया कप जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का अनोखा जश्न, BCCI ने शेयर किया वीडियो 

एशिया कप जीतने के बाद जश्न मनाती भारतीय महिला क्रिकेट टीम
एशिया कप जीतने के बाद जश्न मनाती भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारत ने शनिवार को 2022 महिला एशिया कप (Women's Asia Cup) का ख़िताब अपने नाम किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से हराया। इस जीत के बाद टीम ने जमकर जश्न भी मनाया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है। उनकी इस वीडियो को 95 हजार से भी ज्यादा बार देखा गया है।

बीसीसीआई वीमेन ने इस जश्न की वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शेयर किया। वीडियो की शुरआत में सभी खिलाड़ी ट्राफी के इर्द-गिर्द घेरा बनाकर खड़ी होती हैं। कैमरा एक-एक करके हर खिलाड़ी पर फोकस करता है। इसके बाद सभी कैमरे की तरफ मुड़ती हैं और जश्न मनाने लगती हैं। उन्हें इस दौरान डांस करते और काफी मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,

जीत के बाद इस तरह की वाइब्स

बता दें, सिलहट में हुए इस फाइनल मैच में श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका की पारी शुरू से ही लड़खड़ा गई और केवल दो बल्लेबाज ही 10 का आंकड़ा पार कर पाईं। श्रीलंका अपने 20 ओवरों में केवल 65 रन ही बना सकी। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की और तीन ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट झटके। राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने भी दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओपनर शैफाली वर्मा जल्दी आउट हो गईं लेकिन स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 25 गेदों में नाबाद 51 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर भी 11 रन बनाकर नाबाद रहीं और इस तरह से भारत ने यह एशिया कप अपने नाम कर लिया। भारत ने 7वीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाया। रेणुका सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं।

Quick Links