ढाका प्रीमियर लीग में आज तीन मैच खेले गए और आज भी भारतीय खिलाड़ियों ने इन मैचों में हिस्सा लिया। अबाहानी लिमिटेड का मुकाबला लेजेंड्स को रूपगंज से था, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के सामने प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब की टीम थी और तीसरे मैच में विक्टोरिया स्पोर्टिंग क्लब और प्राइम डोलेश्वर आमने-सामने थे। भारतीय खिलाड़ियों में अबाहानी लिमिटेड की तरफ से दिनेश कार्तिक, लेजेंड्स ऑफ़ रूपगंज की तरफ से पवन नेगी, प्राइम बैंक की तरफ से उन्मुक्त चंद और प्राइम डोलेश्वर की तरफ से सचिन बेबी खेल रहे थे। अबाहानी लिमिटेड ने लेजेंड्स ऑफ़ रूपगंज को 60 रनों से हराया लेकिन इस मैच में शामिल दोनों भारतीय खिलाड़ी फ्लॉप रहे। अबाहानी की टीम ने शकीब अल हसन और मोस्सदेक होसैन के अर्धशतकों की बदौलत 290/8 का स्कोर बनाया। लिटन दास ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालाँकि भारत के दिनेश कार्तिक सिर्फ 13 रन ही बना सके। पवन नेगी ने सात ओवर में 49 रन दिए लेकिन कोई सफलता उन्हें हाथ नही लगी। जवाब में लेजेंड्स ऑफ़ रूपगंज 230 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। पवन नेगी बल्ले से भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 15 रन ही बना पाए। मोस्सदेक होसैन ने गेंदबाजी में भी पांच विकेट लिये। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने एक रोमांचक मुकाबले में प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब को आखिरी गेंद पर एक विकेट से हरा दिया। प्राइम बैंक ने पहले खेलते हुए 244 रन बनाये थे जिसमें उन्मुक्त चंद ने 40 रनों का योगदान दिया था। जवाब में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने अरिफुल हक़ के शतक की बदौलत मैच जीत लिया। एक अन्य मैच में प्राइम डोलेश्वर स्पोर्टिंग क्लब ने विक्टोरिया स्पोर्टिंग क्लब को 91 रनों से हरा दिया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सचिन बेबी ने 64 रनों की बढ़िया पारी खेली। उनके अलावा रकीबुल हसन ने शतक और नासिर होसैन ने 74 रन बनाकर प्राइम डोलेश्वर को 333/5 के स्कोर तक पहुँचाया। जवाब में विक्टोरिया स्पोर्टिंग क्लब सिर्फ 242 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अब पॉइंट्स टेबल में अबाहानी लिमिटेड 20 पॉइंट के साथ टॉप पर हैं। लेजेंड्स ऑफ़ रूपगंज के भी 20 पॉइंट हैं। प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब सबसे कम 14 पॉइंट के साथ निचले पायदान पर है।