ढाका प्रीमियर लीग में आज तीन मुकाबले खेले गए और आज भी भारतीय खिलाड़ियों ने इन मैचों में हिस्सा लिया। अबाहानी लिमिटेड के लिए विक्टोरिया स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ दिनेश कार्तिक खेल रहे थे और इसी मैच में सुहरावादी शुवो को सर पर तस्कीन अहमद के गेंद से चोट लगी और उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा। वहीँ प्राइम डोलेश्वर के लिए मोहम्मडन स्पोर्टिंग के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले सचिन बेबी ने अपना तीसरा मैच खेला। 15 जून को शतक लगाने वाले पवन नेगी आज फिर लेजेंड्स ऑफ़ रूपगंज के लिए प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेलने उतरे। प्राइम बैंक की तरफ से दिल्ली के उन्मुक्त चंद भी खेल रहे थे। गौरतलब है कि इन तीनों की टीमों ने अपने अपने मैच में जीत दर्ज की। अबाहानी लिमिटेड ने विक्टोरिया स्पोर्टिंग क्लब को 6 विकेट से हराया।विक्टोरिया की टीम सिर्फ 139 रन बना सकी थी और अबाहानी की तरफ से तस्कीन अहमद, सक़लैन साजिब और शकीब-अल-हसन ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में तमीम इक़बाल के 33 और दिनेश कार्तिक के 32 रनों की बदौलत अबाहानी ने मैच 30वें ओवर में ही जीत लिया। प्राइम डोलेश्वर ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 7 विकेट से हरा दिया। मोहम्मडन स्पोर्टिंग सिर्फ 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी जिसके जवाब में प्राइम डोलेश्वर ने रकीबुल हसन और नासिर होसैन की पारियों की बदौलत 48 ओवर में मैच जीत लिया। सचिन बेबी ने 17 रन बनाये। पिछले मैच में बल्ले से कमाल करने के बाद आज पवन नेगी ने लेजेंड्स ऑफ़ रूपगंज के लिए गेंद से कमाल किया। 10 ओवरों में उन्होंने सिर्फ 30 रन देकर दो विकेट लिए और प्राइम बैंक सिर्फ 222 रन ही बना सकी। उन्मुक्त चंद ने 30 रनों का योगदान दिया। जवाब में तीन अर्धशतकों की बदौलत रूपगंज ने 47वें ओवर में मैच जीत लिया। हालाँकि नेगी आज बल्ले से फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बना सके। पॉइंट्स टेबल में अब लेजेंड्स ऑफ़ रूपगंज टॉप पर है और उनके बाद अबाहानी लिमिटेड का नंबर आता है। मोहम्मडन स्पोर्टिग और प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब 14 पॉइंट्स के साथ सबसे नीचे हैं।