एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ऐसे कई मौके आये हैं जब एक ही मैच में किसी खिलाड़ी ने ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ-साथ ओपनिंग गेंदबाजी भी की। सबसे पहली बार यह रिकॉर्ड 1975 वर्ल्ड में ईस्ट अफ्रीका के फरासत अली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। अभी तक 44 खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सबसे ज्यादा 45 मौकों पर यह रिकॉर्ड भारत के मनोज प्रभाकर ने बनाया है।
भारत की तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ियों ने एक ही मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी और गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया है। सबसे पहली बार यह रिकॉर्ड 1980 में रॉजर बिन्नी ने बनाया था। भारत के अलावा पाकिस्तान, ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के चार-चार, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, श्रीलंका और स्कॉटलैंड के तीन-तीन, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, यूएई और पापुआ न्यू गिनी के दो-दो खिलाड़ी यह रिकॉर्ड बना चुके हैं। ईस्ट अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, बरमूडा, अफगानिस्तान और हांगकांग के भी एक-एक खिलाड़ी यह रिकॉर्ड बना चुके हैं।
आइये नजर डालते हैं भारत की तरफ से यह रिकॉर्ड किस-किस खिलाड़ी ने बनाया है:
# रॉजर बिन्नी
रॉजर बिन्नी ने दो मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड बनाया है। दिसंबर 1980 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में यह रिकॉर्ड बनाया था। मैच में उन्होंने 31 रन बनाये थे, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इसके बाद जनवरी 1981 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ बिन्नी ने यह रिकॉर्ड दूसरी बार बनाया। उन्होंने उस मैच में 21 रन बनाये, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।
यह भी पढ़ें - वनडे डेब्यू में 6 विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर