एक ही वनडे मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक ही वनडे मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी और गेंदबाजी की
5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक ही वनडे मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी और गेंदबाजी की

# मनोज प्रभाकर

मनोज प्रभाकर
मनोज प्रभाकर

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर एक ही मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी और गेंदबाजी का रिकॉर्ड 45 बार बना चुके हैं, जो विश्व रिकॉर्ड भी है। उन्होंने सबसे पहली बार यह रिकॉर्ड मार्च 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ जमशेदपुर में बनाया था। उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया था, लेकिन मनोज प्रभाकर (106) को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। यह उनका वनडे में सर्वाधिक स्कोर भी था। हालाँकि मैच में गेंद से उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।

मनोज प्रभाकर ने करियर में इसके अलावा सिर्फ एक और शतक लगाया। अक्टूबर 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कानपुर में मनोज प्रभाकर ने नाबाद 102 रन बनाये थे और इस मैच में भी उन्होंने ओपनिंग गेंदबाजी के बाद ओपनिंग बल्लेबाजी की थी।

मनोज प्रभाकर ने वनडे करियर में दो बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। 1994 में श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद और 1995 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अमृतसर में मनोज प्रभाकर ने यह रिकॉर्ड बनाया था एवं इन दोनों मैचों में भी उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाजी और गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया था।

# कपिल देव

कपिल देव
कपिल देव

भारतीय टीम के महानतम ऑलराउंडर कपिल देव ने भी एक बार यह अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। 1992 वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए वनडे में कपल देव ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 10 रन बनाये थे, लेकिन गेंदबाजी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़