T20 World Cup के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद छलके भारतीय खिलाड़ियों के आंसू, ICC ने साझा किया खास वीडियो 

Neeraj
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रनों से हराया था
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रनों से हराया था

इस समय दक्षिण अफ्रीका में ICC Women's T20 World Cup 2023 का आठवां संस्करण खेला जा रहा है जिसमें बीते दिन (23 फरवरी) पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया। इस मैच में कंगारू टीम ने टीम इंडिया को 5 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस तरह एक बार फिर हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली इस हार के बाद, भारतीय खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक पाए और इस दौरान कुछ खिलाड़ी एक-दूसरे को हौसला देते नजर आये जिसका वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

भारतीय टीम के लिए मैच का टर्निंग प्‍वाइंट 15वें ओवर में कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का रन आउट होना रहा। यहाँ से ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से मैच में वापसी की और रोमाँचक तरीके से जीत हासिल की। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सातवीं बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है। इस करीबी हार के बाद, भारतीय खिलाड़ी काफी निराश दिखाई दिए और इस दौरान कई खिलाड़ियों की आँखों से आंसू भी छलक आये।

आईसीसी ने इस अहम मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों के रिएक्शन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

हार के बाद भारतीय खिलाड़ी भावनाओं में बह गए।

सेमीफाइनल में हार के बाद भावुक हुईं हरमनप्रीत कौर

मैच के बाद, कप्तान हरमनप्रीत कौर भी काफी भावुक हो गई थीं और प्रेजेंटेशन के दौरान वह अपने आंसू छुपाने के लिए काला चश्मा पहनकर आईं थी। अपने रन आउट को लेकर उन्होंने कहा,

जब मैं और जेमी जिस लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो उसके बाद हारना, टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। जिस तरह से मैं रनआउट हुई, उससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। हमारे लिए टारगेट को हासिल करने का प्रयास करना अधिक महत्वपूर्ण था। हमने आखिरी गेंद तक लड़ने के बारे में चर्चा की थी। हालाँकि, नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह खेले उससे मैं खुश हूं।

Quick Links