भारतीय टीम तभी ICC का टाइटल जीत सकती है, जब वो IPL के अलावा दूसरी लीग्स में भी खेलें...रॉबिन उथप्पा का चौंकाने वाला बयान

India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

भारतीय खिलाड़ियों के आईपीएल (IPL) के अलावा दुनिया के किसी दूसरी टी20 लीग्स में नहीं खेलने को लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रॉबिन उथप्पा के मुताबिक टीम इंडिया आईसीसी टाइटल इसीलिए नहीं जीत पा रही है क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को उतना एक्सपोजर ही नहीं मिल पा रहा है। अगर ये खिलाड़ी अन्य टी20 लीग्स में भी खेलें तो उन्हें इसका काफी फायदा होगा।

दरअसल बीसीसीआई अपने वर्तमान खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा देश के बाहर होने वाली किसी भी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देती है। भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बीबीएल में नहीं खेलते हैं। इसके अलावा इंडियन प्लेयर्स सीपीएल और द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट्स में भी हिस्सा नहीं लेते हैं। भारतीय खिलाड़ी केवल आईपीएल ही खेलते हैं।

रॉबिन उथप्पा की अगर बात करें तो आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो खुद इस वक्त दुनिया भर की लीग्स में खेल रहे हैं। हाल ही में उथप्पा जिम्बाब्वे की टी10 लीग में खेलते हुए नजर आए थे।

विदेशी लीग्स में नहीं खेलने से आईसीसी इवेंट्स में हो रहा नुकसान - रॉबिन उथप्पा

उनके मुताबिक भारतीय टीम के वर्तमान प्लेयर्स को भी विदेशी लीग्स में खेलने की छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मुकाबले के बाद कहा,

मुझे लगता है कि आईपीएल में तो काफी एक्सपोजर मिलता है लेकिन विदेशी लीग्स में ना खेलने का नुकसान हो रहा है। खासकर आईसीसी टूर्नामेंट्स में, क्योंकि हम दुनिया की किसी और लीग में नहीं खेलते हैं। भले ही इससे आईपीएल का महत्व बढ़ जाता है लेकिन आईसीसी लेवल पर हमें इसका नुकसान हो रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी सलाह दी थी कि भारतीय खिलाड़ियों को अपनी स्किल सुधारने के लिए विदेशी टी20 लीग्स में खेलना चाहिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now