भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी टी20 लीग्स में नहीं खेलने को लेकर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये काफी शर्मनाक है कि भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने का मौका नहीं मिलता है। अगर उन्हें खेलने का मौका मिले तो फिर ये ना केवल उनके बल्कि उस लीग के लिए भी काफी फायदेमंद होगा।
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद अब एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या भारतीय प्लेयर्स को विदेशी टी20 लीग्स में खेलना चाहिए या नहीं। इसको लेकर सबकी अलग-अलग राय है। एलेक्स हेल्स बीबीएल में खेलते हैं और इसी वजह से उन्हें एडिलेड के ग्राउंड में खेलने का काफी अनुभव है और इसका फायदा भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्हें मिला। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी इस मुकाबले में की।
भारतीय खिलाड़ियों के खेलने से उस लीग को भी फायदा होगा - एलेक्स हेल्स
वहीं एलेक्स का मानना है कि इंडियन प्लेयर्स को विदेशी लीग्स का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने इसको लेकर कहा 'ये काफी शर्मनाक है कि भारतीय खिलाड़ियों को अलग-अलग लीग्स में खेलने का मौका नहीं मिलता है। अगर वो खेलें तो सबके लिए अच्छा होगा। ना केवल प्लेयर्स बल्कि लीग को भी इससे फायदा होगा।'
हेल्स ने आगे कहा 'एडिलेड एक ऐसा ग्राउंड है जहां पर मैंने काफी सारा क्रिकेट खेला है और काफी सफलता हासिल की है। जब आप किसी बड़े मुकाबले में खेलने के लिए जाते हैं तो फिर इस तरह की चीजों से दबाव थोड़ा कम हो जाता है। आपको ये भरोसा रहता है कि उसी तरह का परफॉर्मेंस दोबारा दोहराया जा सकता है। जब आप विदेशी परिस्थितियों में खेलते हैं तो फिर एक बेहतर क्रिकेटर बनते हैं। आपको वहां की परिस्थितियों के बारे में अच्छी तरह से पता हो जाता है।'