श्रीलंका के खिलाफ आज भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपना तीसरा एकदिवसीय मैच खेलने जा रही है। इस मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों ने तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं जो सोशल मीडिया पर इस समय काफी ज्यादा चर्चा में हैं। दरअसल इस सीरीज के फाइनल मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार 13 जनवरी को केरल पहुंची। टीम पहले ही इस सीरीज में 2 मैच जीत चुकी है। भारत ने गुवाहाटी में पहला वनडे 67 रन से और दूसरा कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चार विकेट से जीता था।शनिवार, 14 जनवरी को अंतिम एकदिवसीय मैच से पहले टीम इंडिया के सदस्यों के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगीं। मंदिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की जिसमें अक्षर पटेल और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल धोती पहने हुए दिखाई दे रहे थे। View this post on Instagram Instagram Postवहीं इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों की एक वीडियो और कुछ तस्वीरें भी सामने आईं जिसमें खिलाड़ियों को पारंपरिक कपड़ों में देखा जा सकता है। एक तस्वीर में टीम के कई खिलाड़ी धोती पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव जैसे नाम शामिल हैं।Trivandrum Updates@TVMupdates#Indian team members visiting #Sree_Padmanabha_Swami_Temple, #Trivandrum, The #Richest temple in the #World.10616#Indian team members visiting #Sree_Padmanabha_Swami_Temple, #Trivandrum, The #Richest temple in the #World. https://t.co/Ayj7YbBz8wANI Digital@ani_digitalIndian cricket team members visit Thiruvananthapuram temple ahead of ODI against Sri Lanka Read @ANI Story | aninews.in/news/sports/cr…#IndianCricketTeam #IndiavsSrilanka #KuldeepYadav #India #Cricket140575Indian cricket team members visit Thiruvananthapuram temple ahead of ODI against Sri Lanka Read @ANI Story | aninews.in/news/sports/cr…#IndianCricketTeam #IndiavsSrilanka #KuldeepYadav #India #Cricket https://t.co/B9sqOVt13sबता दें, तीसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा,हम सीरीज जीत चुके हैं, लेकिन अब भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां हम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। यह विश्व कप का साल है और ऐसे कई क्षेत्र हैं जिन पर हम अभी भी काम कर रहे हैं। यह फिर से एक अच्छी टीम के खिलाफ ऐसा करने का एक और मौका है। हम ऐसा करने के लिए उत्सुक हैं।वहीं, उनसे पूछा गया कि क्या विश्व कप की तैयारियों के लिए 20 मैच खेलना भारत के लिए काफी है। इस पर बल्लबाजी कोच ने कहा,अगर हम खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं तो 20 गेम काफी हैं। हम कोर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एक टीम प्रबंधन के रूप में, हम उन खिलाड़ियों को समझते हैं जिन पर हम ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। अगर हमारे पास वह स्पष्टता है तो 20 मैच पर्याप्त से अधिक हैं।