8 साल बाद पार्थिव पटेल की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई। एक दशक पहले जब अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद बने थे, तब से पार्थिव पटेल की टीम में वापसी को कोशिशों ने दम तोड़ दिया था। पार्थिव ने 17 साल की उम्र में 2002 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2004 में पटेल ने अपना आखिरी टेस्ट खेला था उसके बाद 2004 में उन्हें दोबारा मौका मिला। 2004 के बाद 2008 में 4 साल बाद पटेल ने वापसी की। उस दौरान उन्होंने 43 टेस्ट मैच छोड़े। 2008 में श्रीलंका के खिलाफ उस टेस्ट मैच में पार्थिव ने महज 13 रन बनाए। और उन्हें फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए एक बार फिर घरेलू क्रिकेट का रूख करना पड़ा। 2014 तक इंटरेनशनल क्रिकेट से धोनी के रिटायरमेंट तक पार्थिव की टीम में वापसी नहीं हो पाई।